Puneeth Rajkumar Birth Anniversary: दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार अगर आज जिंदा होते तो अपना 49वां बर्थडे मना रहे होते. 21 अक्टूबर, 2021 को दिल की धड़कन रुक जाने की वजह से पुनीत राजकुमार का निधन हो गया था. आज दिवंगत एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उनकी फैमिली ने उन्हें याद किया है. साउथ के कई दिग्गज सितारों ने पोस्ट कर पुनीत को बर्थडे विश किया है.


शिव राजकुमार ने अपने भाई पुनीत राजकुमार के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसपर लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे अप्पू. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- भाई, तुम हमारी जिंदगी में एक तोहफे की तरह आए और सभी के दिलों में पुनीत बन गए. लोग तुम में भगवान देखते हैं, तुम कई लोगों के लिए मार्गदर्शक हो, उनके प्रिय देवता हो.'






पुनीत की बर्थ एनीवर्सरी पर इमोशनल हुए शिव
शिव ने आगे कहा, 'तुम वो पावर स्टार हो जिसे लाखों लोग पसंद करते हैं, लेकिन मेरे लिए तुम हमेशा मेरे छोटे भाई रहेंगे. मेरा साथी जो मेरा हाथ पकड़ कर चलता था, मेरी खुशी तुम्हारी मुस्कुराहट में मिलती थी, मेरा आराम, मेरे सीने पर लेटना. तुम एक राजा की तरह हमेशा मेरे दिल में रहते हो. जन्मदिन मुबारक हो, #अप्पू.'


वहीं धनंजय ने लिखा, 'डियर पावर स्टार अप्पू के बर्थडे की मेमोरी. आपके खास दिन पर आपको प्यार और ग्रेटिट्यूड के साथ याद कर रहा हूं.'






रक्षित शेट्टी ने भी किया याद
रक्षित शेट्टी ने भी पुनीत की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया है. दिवंगत एक्टर की एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरे प्यारे अप्पू को हैप्पी बर्थडे. कन्नड़ सिनेमा में उनके बेजोड़ योगदान और रहमदिली को सम्मान. हमारे प्रिय अप्पू सर को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद कर रहा हूं उनकी विरासत जिंदा है!' 






ऋषभ शेट्टी ने लिखा पोस्ट
ऋषभ शेट्टी ने भी पुनीत राजकुमार के लिए इमोशनल पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- 'परमात्मा जो हमेशा हम सभी के दिलों में रहते हैं, मुस्कुराते चेहरे के सरदार, कर्नाटक रत्न डॉ. पुनीत राजकुमार सर की याद में.'






'तुम हमेशा याद आओगे मेरे दोस्त...'
किच्चा सुदीप ने पोस्ट में लिखा, 'अप्पू पुनीत राजकुमार के सभी दोस्तों और फैंस के लिए एक शुभ दिन. यह दिन हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाए. तुम हमेशा याद आओगे मेरे दोस्त. सभी को 17 मार्च की बधाई.'






निधन के बाद रिलीज हुई थी पुनीत की आखिरी फिल्म
पुनीत राजकुमार ने साल 2002 में पुरी जगन्नाध के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अप्पू' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसीलिए उन्हें अप्पू भी कहा जाता है. उनकी आखिरी फिल्म 2022 की 'गंधदा गुड़ी' थी, जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी.


ये भी पढ़ें: बहन को पेड़ से बांध भागे थे अभिषेक बच्चन! करण जौहर ने बताया किस्सा, अनदेखी तस्वीरों के साथ श्वेता बच्चन को विश किया बर्थडे