Shweta Bachchan Birthday: श्वेता बच्चन नंदा आज 17 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अमिताभ बच्चन की लाडली आज 50 साल की हो गई हैं और इस खास मौके पर श्वेता की फैमिली ने उन्हें खूब सारी बधाईयां दी हैं. भाई अभिषेक बच्चन और बेटी नव्या नवेली नंदा के अलावा उनके करीबी दोस्त करण जौहर ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.


करण जौहर ने श्वेता बच्चन को एक पोस्ट के जरिए जन्मदिन की बधाईयां दी हैं. इस पोस्ट में श्वेता की कई ऐसी अनदेखी फोटोज हैं जिसमें वे करण के साथ नजर आ रही हैं. इनमें से एक तस्वीर में करण और श्वेता के साथ अभिषेक बच्चन भी दिखाई दे रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए करण जौहर ने अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया है.






अभिषेक-श्वेता का किस्सा
श्वेता बच्चन के साथ अपनी फोटोज पोस्ट करते हुए करण जौहर ने एक लंबा पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा- 'मेरे बचपन की सबसे अच्छी यादें श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ रही हैं. एबी जूनियर ने हमें मड आइलैंड में एक पेड़ से बांध दिया (एक शरारत के तौर पर) और यहीं से फैमिली, प्यार और दोस्ती के जिंदगी भर का सफर शुरू हुआ. मेरी मां ने हमेशा कहा है कि श्वेता वह बेटी है जो उनकी कभी नहीं हुई और वह हमेशा वह बहन रहेगी जिसकी मुझे बहुत जरूरत थी.'


करण ने श्वेता को कहा 'थैंक्यू'
करण जौहर ने आगे लिखा- 'आई लव यू श्वेता, मेरे बच्चों के लिए बुआ बनकर काम करने के लिए शुक्रिया. क्योंकि उन्हें इस दुनिया में लाया गया था. आपकी सभी अजीबोगरीब चीजों और उन्मादों के साथ मैं आपसे प्यार करता हूं. आप भी बराबरी से एंटरटेन और प्यार कर रही हैं. आज आपके खास जन्मदिन पर मैं आपको एक दशक की खुशी और खुशी की विशेज देता हूं.'


करण ने श्वेता को बताया इंस्पीरेशन
करण यहीं नहीं रुके, उन्होंने फिर लिखा- 'आपने सबसे सुंदर और अच्छे संस्कार वाले बच्चों का पालन-पोषण किया है और एक माता-पिता के तौर पर आप मेरे लिए इंस्पीरेशन हैं. लव यू! अभी और हमेशा के लिए, जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारी.'


श्वेता ने पोस्ट पर किया रिएक्ट
वहीं करण के इस पोस्ट पर श्वेता बच्चन ने भी रिप्लाई किया है. उन्होंने लिखा- 'शुक्रिया करण. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. जहां तक बच्चों की बात है, यह एक गांव है जिसे आपसे बेहतर कोई नहीं जानता.



श्वेता ने आगे लिखा- 'आपके बच्चों की दुनिया का हिस्सा बनकर खुशी हुई। और सबसे अहम बात हीरू आंटी मेरी गिलमोर गर्ल.'


ये भी पढ़ें: 14 दिन की हिरासत में भेजे गए एल्विश यादव, सांपों के जहर सप्लाई मामले में हुई कार्रवाई