Ilayaraja Daughter Death: म्यूजिक डायरेक्टर इलैयाराजा की बेटी और प्लेबैक सिंगर भवतारिनी कैंसर से जंग हार गई हैं. सिंगर ने 25 जनवरी को श्रीलंका में आखिरी सांस ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें लिवर कैंसर था. वे 6 महीने से इसका इलाज करा रही थीं. वे इलाज कराने के लिए ही श्रीलंका गई थीं. इलाज के दौरान ही शाम करीब 5 बजे श्रीलंका में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.


एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने भवतारिनी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- दुखद खबर! इसाइग्नानी इलियाराजा की बेटी सिंगर भवतारिणी का आज शाम श्रीलंका में निधन हो गया. वह कैंसर का इलाज करा रही थीं. सुनकर हैरानी हुई. उनकी आत्मा को शांति मिले!






नेशनल फिल्म अवॉर्ड रह चुकी थीं भवतारिणी
रिपोर्ट्स के मुताबिक भवतारिणी का पार्थिव शरीर कल 26 जनवरी को चेन्नई लाया जाएगा और यहीं उनकी अंतिम संस्कार होगा. 47 साल की भवतारिणी इलैयाराजा की बेटी और कार्तिक राजा और युवान शंकर राजा की बहन थीं. उन्हें 'भारती' के तमिल गीत 'मयिल पोला पोन्नू ओन्नू' के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा जा चुका था.


इन हिंदी गानों को इलैयाराजा ने दी आवाज
इलैयाराजा की बात करें तो वे एक भारतीय संगीतकार, अरेंजर, ऑर्केस्ट्रेटर और मल्टी-इंस्ट्रूमेंटलिस्ट सिंगर हैं. वे मुख्य तौर पर तमिल और तेलुगु फिल्मों के लिए गाने के लिए जाने जाते हैं. इलैयाराजा ने बॉलीवुड में भी काम किया है. उन्होंने 'ऐ जिंदगी गले लगा ले', 'तेरी निगाहों ने', 'ये हवा ये फिजा' और 'हिचकी-हिचकी' समेत कई गानों को अपनी आवाज दी है.


ये भी पढ़ें: करण जौहर के शो में मेहमानों को मिलते हैं बेहद खूबसूरत और महंगे गिफ्ट्स, यहां देखें 'द कॉफी हैम्पर' में छिपा है कौन-सा खजाना