HanuMan Box Office Collection Day 13: तेजा सज्जा-स्टारर एडवेंचर फैंटेसी ड्रामा ‘हनु मान’ बड़े पर्दे पर महेश बाबू की गुटूंर कारम, धनुष की कैप्टन मिलर और कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमस सहित कईं फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘हनु मान’ की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन इसके बाद तेजा सज्जा की फिल्म ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की इसके आगे बड़े-बड़े सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूल चाटने लगी. हालांकि अब ‘हनु मान’ की कमाई भी घट रही है. चलिए यहां जानते हैं तेजा सज्जा की फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


‘हनु मान’ ने रिलीज के 13वें दिन कितनी की कमाई?
‘हनु मान’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. इस फिल्म को दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है. यहां तक कि कम बजट में बनी इस फिल्म का हिंदी बेल्ट में भी काफी क्रेज देखने को मिला और इसने खूब कमाई की. इस फिल्म को इसके जबरदस्त वीएफएक्स के लिए खूब सराहा गया है. ‘हनु मान’ की पहले दिन की कमाई बेशक 10 करोड़ से कम रही थी लेकिन इसके इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली और धुआंधार कलेक्शन किया.


8 करोड़ के साथ ओपनिंग करने वाली ‘हनु मान’ की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 99.85 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे हफ्ते के सेकंड शनिवार को फिल्म ने 14.6 करोड़, सेकंड रविवार 17.6 करोड़, दूसरे सोमवार 6.95 करोड़ और दूसरे मंगलवार 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हनु मान’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 3.50 करोड़ की कमाई की.

  • इसी के साथ ‘हनु मान’ का 13 दिनों का कुल कलेक्शन 147.15 करोड़ रुपये हो गया है.


हनु मान’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई?
‘हनु मान’ दुनियाभर में खूब डंका बजा रही है. ये फिल्म देश ही नहीं वर्ल्डवाइड भी चुपचाप धुआंधार कमाई कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ‘हनु मान’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक ‘हनु मान’ ने रिलीज के 12 दिनों में वर्ल्डवाइड 225.62 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं 13वें दिन फिल्म के 230 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.


 






हनु मान’ की स्टार कास्ट
‘हनु मान’ में तेजा सज्जा के अलावा वरलक्ष्मी सरथकुमार, अमृता अय्यर, राज दीपक शेट्टी और विनय राय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. तेलुगु भाषा की सुपरहीरो फिल्म को प्रशांत वर्मा ने लिखा है और डायरेक्ट भी किया है. अंजनाद्री के काल्पनिक गांव में स्थापित, हनुमान प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (पीवीसीयू) की शुरुआत का प्रतीक है.


यह भी पढ़ें: Republic Day 2024 Wishes: 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है...' देशप्रेम से भरपूर इन फिल्मी डायलॉग्स के साथ दें रिपब्लिक डे की बधाई