Case Against Mansoor Ali Khan In Trisha Krishnan Case: तमिल एक्टर मंसूर अली खान को एक्ट्रेस तृषा कृष्णन पर विवादित कमेंट करना भारी पड़ गया है. जहां तमाम सेलेब्स ने इसके लिए मंसूर अली खान की कड़ी आलोचना की तो वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले में संज्ञान लिया था. इसके बाद एक्टर के खिलाफ चेन्नई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  21 नवंबर को मंसूर के खिलाफ जांच की गई थी जिसके बाद एक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


मंसूर के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
एक्ट्रेस तृषा कृष्णनन के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद से लियो फेम एक्टर मंसूर अली खान को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी से लेकर लोकेश कनगराज सहित तमाम सेलेब्स ने मंसूर की आलोचना की है. वहीं मंसूर ने तृषा से माफी मांगने से भी इंकार कर दिया है. इन सबके बीच एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मंसूर के खिलाफ इस मामले में पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है.


दरअसल राष्ट्रीय महिला आयोग ने तमिलनाडु के डीजीपी को एक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था. वहीं एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक नुंगमबक्कम पुलिस ने अभिनेत्री तृषा कृष्णन पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए अभिनेता मंसूर अली खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मंसूर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354ए और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है.


 






मंसूर ने त्रिशा के खिलाफ क्या कहा था?
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मंसूर अली खान तमिल में कह रहे थे, ''जब मैंने सुना कि मैं त्रिशा के साथ एक्टिंग कर रहा हूं तो मुझे लगा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा. मैंने सोचा कि मैं उन्हें उसी तरह बेडरूम में ले जाऊंगा जैसे मैंने अपनी पिछली फिल्मों में अन्य एक्ट्रेस के साथ किया था. मैंने बहुत सारे रेप सीन किए हैं और यह मेरे लिए नया नहीं है, लेकिन इन लोगों ने कश्मीर में शूटिंग के दौरान सेट पर त्रिशा को मुझे दिखाया तक नहीं.''


ये भी पढ़ें: International Emmy Awards 2023: एकता कपूर और वीर दास की इंटरनेशनल जीत पर खुशी से झूमा बॉलीवुड, करीना से लेकर कृति और वरुण समेत तमाम सेलेब्स ने यूं दी बधाई