Chiranjeevi Condemns Mansoor Ali Khan: साउथ सिनेमा के एक्टर मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) ने हाल ही में एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) को लेकर ऐसा आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद उनका विरोध शुरू हो गया है. वहीं, अब सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने मंसूर अली खान को लताड़ लगाई है. उन्होंने सोसल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए तृषा कृष्णन को लेकर मंसूर के बयान की कड़ी निंदा की है और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है. 


चिरंजीवी ने की मंसूर अली के बयान की निंदा
चिरंजीवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा, 'मुझे एक्टर मंसूर अली खान द्वारा तृषा के बारे में की गई कुछ निंदनीय टिप्पणियों का पता चला. उनकी टिप्पणी ना केवल एक आर्टिस्ट के लिए बल्कि किसी भी महिला या लड़की के लिए भी घृणित हैं.' सुपरटार ने आगे लिखा, 'इस तरह की घटिया टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा होनी चाहिए. उनमें से विकृति की बदबू आती है. मैं तृषा कृष्णन और हर उस महिला के साथ साथ खड़ा हूं, जिन्हें ऐसी भद्दी टिप्पणियों का शिकार होना पड़ता है.' इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए तृष्णा कृष्णन लिखा, 'थैंक्यू चीरू सर.'






क्या है पूरा मामला?
एक इंटरव्यू के दौरान मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन को लेकर बयान दिया कि, 'जब मैं तृषा के साथ काम रहा था, तो मुझे लगा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा, जहां मैं उन्हें लेकर जाऊंगा. जैसा कि मैं पिछली फिल्मों में कई एक्ट्रेसेस के साथ कर चुका हूं. मैंने कई फिल्मों में रेप सीन किए हैं और मेरे लिए ये कोई नई बात नहीं है. लेकिन इन लोगों ने मुझे कश्मीर में शूटिंग के दौरान सेट पर तृषा को दिखाया तक नहीं.'  






तृषा कृष्णन ने मंसूर अली खान को लगाई लताड़
जब मंसूर अली खान के इस बयान के बारे में तृषा को पता चला, तो उन्होंने एक्टर को जमकर लताड़ लगाई. एक्ट्रेस ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे एक वीडियो का पता चला है, जिसमें मंसूर अली खान ने मेरे बारे में घटिया और भद्दी बातें की हैं. मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं. मैं इसे सेक्सिएस्ट, अपमानजनक, महिलाओं के खिलाफ और घटिया मानती हूं. शुक्र है कि मैंने उन जैसे खराब इंसान के साथ कभी स्क्रीन शेयर नहीं किया और सुनिश्चित करूंगी कि ऐसा भविष्य में भी कभी ना हो. उनके जैसे लोग पूरी मानवता को शर्मसार करते हैं.' 


मंसूर अली खान ने माफी मांगने से किया मना
मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) के इस बयान की साउथ सितारे जमकर आलोचना कर रहे हैं. वहीं, उन पर फिल्म बॉडी Nadigar Sangam ने अस्थाई तौर पर बैन लगा दिया है. इस पर मंसूर अली खान का कहना है कि Nadigar Sangam ने बहुत बड़ी गलती की है. इस मुद्दे को लेकर मुझसे स्पष्टीकरण नहीं मांगा गया. उन्हें मुझे बुलाना चाहिए था या नोटिस जारी कर जवाब मांगना चाहिए था. जांच होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मंसूर ने ये भी कहा कि मैं Nadigar Sangam को मेरे खिलाफ अपना बयान वापस लेने के लिए चार घंटे का समय दूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे माफी मांगनी चाहिए. क्या ऐसा लगता है कि मैं माफी मांगूंगा. मीडिया में मेरे खिलाफ जो चाहे वो लिखा जा सकता है. लोग जानते हैं कि मैं कौन हूं. मुझे तमिल लोगों का सपोर्ट है. 


यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर Salman Khan की Tiger 3 का बुरा हाल, Jawan और Pathaan की कमाई तक पहुंचना नामुमकिन, जानें आंकड़े