Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी साउथ सिनेमा के जाने माने स्टार में से एक हैं. ऋषभ की एक्टिंग ऐसी है कि कोई भी उन पर फिदा हो सकता है. एक्टर अपनी फिल्म कांतारा के बाद से और भी ज्यादा फेमस हो गए. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. वहीं अब एक्टर की इस सुपरहिट फिल्म का अगला पार्ट जल्द ही आने वाला है. 

ऋषभ के फैंस कांतारा के दूसरे पार्ट यानी 'कांतारा चैप्टर 1 ' को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. जब से इस फिल्म  का ऐलान हुआ है तभी से फिल्म को लेकर कोई न कोई अपडेट सामने आ रही है. वहीं अब एक्टर ने खुद अपनी इस अपकमिंग फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है.  'कांतारा चैप्टर 1' को लेकर ऋषभ शेट्टी ने दिया ये अपडेटऋषभ शेट्टी ने 2024 के लोकसभा इलेक्शन में अपना मतदान दिया है. एक्टर ने वोट डालने के बाद अपनी दो तस्वीरें भी पोस्ट की है. इस दौरान ऋषभ ने मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने मीडिया संग हुई बातचीत में अपनी अपकमिंग फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' को लेकर कई बातें बताई हैं. 

ऐसे हो रही है फिल्म की शूटिंग

ऋषभ ने कहा कि- इस फिल्म पर एक बड़ी टीम जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है. बेहतरीन तकनीशियन इस फिल्म पर काम कर रहे हैं. शूटिंग पार्ट बाय पार्ट की जा रही है. 

अपने लुक पर काम कर रहे ऋषभऋषभ ने अपनी प्रीक्विल फिल्म में अपने लुक को लेकर भी बात की. एक्टर ने कहा कि-  "मैंने इस फिल्म के लिए एक साल तक अपने बाल और दाढ़ी को बढ़ाया है. शूटिंग के दौरान राज को बरकरार रखना जरूरी है. लोगों की उम्मीद नहीं टूटनी चाहिए. फिल्म पूरी तरह से कर्नाटक के कोस्टल रीजन में शूट की जाएगी."

फैंस कर रहे प्रीक्वल का इंतजारबता दें कि लोगों ने कांतारा को बहुत पसंद दिया था. फिल्म की जबरदस्त कहानी और कॉन्सेप्ट के चलते फिल्म दर्शकों के दिल में एक अलग ही छाप छोड़ गई. वहीं ऋषभ की शानदार एक्टिंग ने फिल्म में चार चांद लगा दिए थे. अब दर्शकों की इसके अगले पार्ट का इंतजार है. ऐसे में देखना होगा कि कांतारा का प्रीक्वल बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है.  यह भी पढ़ें: सुपरहिट फिल्म से किया था डेब्यू, लेकिन एक अफवाह ने इस हीरो का बर्बाद कर दिया था करियर, अब जी रहा ऐसी जिंदगी