Aranmanai 4 Box Office Collection Day 4: तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म 'अरनमनई 4' चार दिन पहने यानी 3 मई, 2024 को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. तमिल फिल्म 'अरनमनई 4' को रिलीज हुए अभी 4 दिन ही हुए हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है.


'अरनमनई 4' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.15 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़ी और इसने 6.65 करोड़ रुपए का कारोबार किया. तीसरे दिन 'अरनमनई 4' को संडे का फायदा मिला और इसने 7.85 करोड़ रुपए कमाए थे. अब चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक 'अरनमनई 4' ने अब तक 2.35 करोड़ रुपए बटोरे हैं.






साल की पांचवीं तमिल हिट बनी 'अरनमनई 4'
वर्ल्डवाइड भी 'अरनमनई 4' ने 21 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं. इसी के साथ ये साल की पांचवीं बड़ी तमिल हिट बन गई है. इससे पहले 2024 में कैप्टन मिलर, अयालान, लाल सलाम और घिल्ली की री-रिलीज हुई थी. पहले नंबर पर अयालान है जिसने वर्ल्डवाइड 76.41 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं कैप्टन मिलर ने 67.99 करोड़, घिल्ली ने 33 करोड़ से ज्यादा और लाल सलाम ने 33.65 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.


फिल्म की स्टारकास्ट
'अरनमनई 4' को सुंदर सी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है जिसमें कॉमेडी जिसमें तमन्ना भाटिया ने सेल्वी और राशि खन्ना ने डॉ.माया का किरदार निभाया है. 


तमन्ना भाटिया का वर्कफ्रंट
तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे तेलुगु फिल्म 'ओडेला 2' में 'शिवशक्ति' के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. वो जॉन अब्राहम के साथ निखिल आडवाणी की हिंदी फिल्म 'वेदा' में भी नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास धर्माटिक की वेब सीरीज़ 'डेयरिंग पार्टनर्स' और नीरज पांडे की एक अनटाइटल्ड ओटीटी फिल्म भी है.


ये भी पढ़ें: मिमिक्री करने पर भड़के करण जौहर तो कॉमेडियन केतन सिंह ने मांगी माफी, इन हस्तियों ने भी मामले पर किया रिएक्ट