Sunny Deol Was Not First Choice For Ghatak: सनी देओल (Sunny Deol) ने 90 के दशक में अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. उनकी बैक-टू-बैक मू्वीज़ सुपरहिट हो रही थीं. सनी देओल ने फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) के साथ मिलकर कई सफल फिल्में दी हैं. दोनों ने पॉपुलर फिल्म 'घातक' (Ghatak) में साथ काम किया था, लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए सनी देओल पहली पसंद नहीं थे, बल्कि राज कुमार संतोषी 'घातक' को किसी और स्टार के साथ बनाना चाहते थे. उनका नाम हैं कमल हासन (Kamal Haasan). 


कमल हासन को कर लिया था कास्ट
90s में सनी देओल की 'अर्जुन', 'त्रिदेव', 'नरसिम्हा','घायल' और 'दामिनी' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टॉप ग्रोसर रही हैं. राजुकमार संतोषी के साथ सनी देओल की जोड़ी हिट फिल्म की गारंटी थी. 'दामिनी' और 'घायल' के बाद एक बार फिर इस जोड़ी ने 'घातक' में काम किया था, लेकिन फिल्म में काशीनाथ के किरदार के लिए राजकुमार संतोषी ने पहले कमल हासन को कास्ट किया था. यहां तक कि ये खबरें अखबारों में भी छप गई थीं.






एक्टर ने फिल्म करने से कर दिया था मना
'घातक' को कमल हासन का बॉलीवुड में कमबैक बताया जा रहा था. इससे पहले वह 'एक दूजे के लिए', 'सनम तेरी कसम' जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके थे. 'घातक' के लिए कमल हासन को कास्ट करने के बाद राजकुमार संतोषी ने पोस्टर भी छपवाए थे और मीडिया के सामने अनाउंस भी किया था कि फिल्म में हीरो कमल हासन होंगे, लेकिन किसी वजह से एक्टर ने 'घातक' में काम करने से मना कर दिया था.






सनी देओल को मिल गई सुपरहिट फिल्म
इसके बाद राजकुमार संतोषी ने 'घातक' के लिए सनी देओल को अप्रोच किया और उन्होंने तुरंत हामी भर दी. फिल्म में सनी देओल के अलावा मीनाक्षी शेषाद्री और अमरीश पुरी जैसे सितारे अहम रोल में नजर आए थे. राजकुमार संतोषी ने फिल्म की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव भी किए थे जो सनी देओल पर सूट करे. फिल्म में डैनी डेन्जोंगपा ने विलेन कात्या का किरदार निभाया था, जिसे लोगों से जमकर तारीफ मिली. 'घातक' 1996 में रिलीज हुई थी और 44 करोड़ रुपये की कमाई के साथ उस साल की हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म साबित हुई थी. 


कई हिंदी फिल्मों को ठुकरा चुके हैं कमल हासन
दिलचस्प बात है कि कमल हासन (Kamal Haasan) इससे पहले भी कई हिंदी फिल्म को ठुकरा चुके हैं. सुभाष घई ने 'हीरो' (Hero) फिल्म के लिए एक्टर को अप्रोच किया था, लेकिन डेट्स ना होने की वजह से वह फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए. इसके बाद ये फिल्म जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) को मिल गई. इसके अलावा कमल हासन ने 'जोशीले' (1983) फिल्म भी साइन की थी, लेकिन बाद में वह मूवी से बाहर हो गए और फिर इस फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) हीरो बने थे.


यह भी पढ़ें- आधी रात को बजी फोन की घंटी और Govinda ने छोड़ दी थी ये सुपरहिट फिल्म, एक झटके में बदल गई थी इस एक्टर की जिंदगी