Atlee Announce New Film With SRK:  फिल्म मेकर एटली साउथ के सुपर स्टार डायरेक्टर्स में से एक हैं. उनकी फिल्मों में एक्शन से लेकर इमोशन और रोमांस तक सब कुछ देखने को मिलता है. एटली ने हाल ही में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान से बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. फिलहाल एटली जवान की सुपर सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इन सबके बीच एटली ने शाहरुख खान और थलपति विजय की के साथ दो-हीरो वाले अपने  प्रोजेक्ट का हिंट देकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. हालांकि इससे ज्यादा उन्होंने अपनी अगली फिल्म की डिटेल शेयर नहीं की है.


एटली ने खुलासा किया है कि वह एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं जो इन पावरहाउस टैलेंट को एक साथ लाएगी. एटली के निर्देशन में दो बड़े एक्टर्स के कोलैबोरेशन की संभावना ने फैंस और सिनेलवर्स के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.


शाहरुख-विजय के साथ फिर धमाल मचाएंगें एटली
पॉपुलर तमिल टीवी प्रेजेंटर और यूट्यूबर गोपीनाथ से बात करते हुए, एटली ने खुलासा किया कि उन्होंने विजय को फोन किया और उन्हें अपने जन्मदिन की पार्टी में इनवाइट किया था. विजय ने सुनिश्चित किया कि वह वहां मौजूद रहेंगे. जब विजय पार्टी में आए तो शाहरुख और विजय ने आपस में बातचीत की और फिर एटली को बुलाया. इसके बाद शाहरुख ने निर्देशक से कहा कि अगर वह कभी दो हीरो वाली फिल्म बनाने की प्लानिंग करें तो वे दोनों इसके लिए तैयार हैं. इस पर विजय ने भी हामी भरते हुए कहा, 'अमा पा,' "तो, मैं इस पर काम कर रहा हूं. यह मेरी अगली फिल्म हो सकती है. मैं इसकी स्क्रिप्ट लाने के लिए बहुत मेहनत कर रहा हूं. देखते हैं."


एटली का डायरेक्शन ट्रैक रिकॉर्ड रहा है इंप्रेसिव
एटली का निर्देशन ट्रैक रिकॉर्ड काफी दमदार रहा है. उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं जिनमें राजा रानी, ​​थेरी, मेर्सल, बिगिल और हाल ही में शाहरुख खान स्टारर जवान शामिल हैं. फिलहाल एसआरके की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 640 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने ग्लोबली 1140 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है.  


ये भी पढ़ें: 12th Fail Box Office Collection Day 18:'टाइगर 3' की दहाड़ के आगे मजबूती से डटी हुई है ‘12वीं फेल’, 18वें दिन फिल्म की कमाई में आया बंपर उछाल, जानें- कलेक्शन