Hanuman vs Guntur Kaaram: साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. 12 जनवरी को एक साथ कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में एंट्री ली और सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन कर रही हैं. 'गुंटूर कारम', 'हनुमान' और के साथ-साथ कैप्टन मिलर से लेकर साई-फाई फिल्म अयलान तक ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा है. 


महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' पहले दिन से धांसू कलेक्शन कर रही है और तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' को मात दे रही है. हालांकि पिछले तीन दिनों से फिल्म का कलेक्शन 'हनुमान' से पिछड़ता दिख रहा है. 'गुंटूर कारम' के सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं और इसके मुताबिक फिल्म ने अब तक सिर्फ 2.12 करोड़ रुपए कमाए हैं.




'गुंटूर कारम' से ज्यादा हुआ 'हनुमान' का कलेक्शन
'हनुमान' ने आज 'गुंटूर कारम' से ज्यादा नोट बटोरे हैं. तेजा सज्जा की फिल्म के सातवें दिन के शुरुआती आंकड़ों को मानें तो इसने अब तक 3.9 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. पिछले तीन दिनों से 'हनुमान' लगातार 'गुंटूर कारम' को शिकस्त दे रही है और धुआंधार कलेक्शन कर रही है. हालांकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हफ्तेभर के कुल कलेक्शन में अब भी 'गुंटूर कारम' आगे है. एक हफ्ते के कलेक्शन के साथ महेश बाबू की फिल्म का कुल कलेक्शन 103.87 करोड़ रुपए है तो वहीं 'हनुमान' की टोटल कमाई 84.2 करोड़ रुपए है.


दोनों फिल्मों के बीच टक्कर
प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हनुमान' एक माइथोलॉजिकल फिल्म है. जबकि 'गुंटूर कारम' एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है जिसे त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में दिखाई दिए हैं और उनके साथ श्रीलीला की केमिस्ट्री दिखाई दी है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है.


ये भी पढ़ें: Bhakshak Teaser: मासूम बच्चियों के साथ हुए जघन्य अपराध का पर्दाफाश करेंगी भूमि पेडनेकर, 'भक्षक' का रौंगटे खड़े कर देने वाला टीजर रिलीज