Captain Miller Vs Ayalaan Box Office Collection Day 6: सिनेमाघरों में इन दिनों कईं फिल्में धमाल मचा रही हैं. दरअसल 12 जनवरी को महेश बाबू की गुंटूर कारम, तेजा सज्जा की ‘हनु मान’, कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की ‘मैरी क्रिसमस’, धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ और शिवकार्तिकेयन की ‘अयलान’ का महाक्लैश हुआ था. इन तमाम फिल्मों की भीड़ के बीच धनुष की कैप्टन मिलर और शिवकार्तिकेयन की अयलान के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. चलिए यहां जानते हैं इन दोनों फिल्मों ने रिलीज के छठे दिन कितने नोट छापे हैं?


'कैप्टन मिलर' ने छठे दिन कितनी की कमाई?
धनुष की 'कैप्टन मिलर' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से दर्शकों का प्यार मिल रहा है. तमाम नई फिल्मों से मुकाबला कर रही ये फिल्म टिकट खिड़की पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. हालांकि रिलीज के पांचवें दिन से फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर से पकड़ ढीली होती नजर आ रही है. 'कैप्टन मिलर' की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने  8.7 करोड़ रुपये की दमदार कमाई के साथ ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 7.45 करोड़, तीसरे दिन 7.8 करोड़, चौथे दिन 6.62 करोड़ और पांचवें दिन 4.86 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब 'कैप्टन मिलर' की रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए है.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'कैप्टन मिलर' ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 3 करोड़ की कमाई की है.

  • इसके बाद 'कैप्टन मिलर' का 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 38.43 करोड़ रुपये हो गया है.


‘अयलान’ ने छठे दिन कितना किया कलेक्शन?
शिवकार्तिकेयन की साइंस फिक्शन फिल्म ‘अयलान’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही थी लेकिन अब इसने रफ्तार पकड़ ली है और ये अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले दिन 3.45 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की थी. फिल्म ने दूसरे दिन 4.85 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 5.65 करोड़ रुपये और पोंगल उत्सव के दौरान मंडे टेस्ट को पास करते हुए यानी चौथे दिन 6.62 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पांचवें दिन फिल्म ने 6.60 करोड़ रुपये कमाए और छठे दिन गिरावट के साथ, अयलान ने 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 33.10 करोड़ रुपये हो गया था. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘अयलान’ ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 5.50 करोड़ की कमाई की है.

  • इसके बाद ‘अयलान’ की 6 दिनों  की कुल कमाई अब 33.10 करोड़ रुपये हो गई है.


अयलान’ ने छठे दिन भी कैप्टन मिलर को दी मात
‘अयलान’ की ओपनिंग धीमी हुई थी लेकिन रिलीज के पांचवें और छठे दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. ये फिल्म धनुष स्टारर ‘कैप्टन मिलर’ को पछाड़ते हुए दमदार कलेक्शन कर रही है. जहां धनुष की फिल्म का 6 दिनों का कलेक्श 38 करोड़ से ज्यादा हो गया है तो वहीं ‘अयलान’ ने भी 6 दिनों में 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म की रफ्तार देखते हुए इसके वीकेंड पर ‘कैप्टन मिलर’ से कुल कलेक्शन में भी आगे निकलने की पूरी उम्मीद की जा रही है.


‘अयलान’ और ‘कैप्टन मिलर’ स्टार कास्ट
अरुण माथेश्वरन द्वारा निर्देशित और सत्य ज्योति फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘कैप्टन मिलर’ में धनुष, प्रियंका अरुल मोहन, सुदीप किशन, शिवराजकुमार और एडवर्ड सोनेनब्लिक ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं आर रविउमर द्वारा निर्देशित, 'अयलान' में रकुल प्रीत सिंह, शरद केलकर, ईशा कोप्पिकर, भानुप्रिया, योगी बाबू, करुणाकरण और बाला सरवनन सहित कई स्टार कलाकार शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 8: ऑरी के ऑफिस में चलता है खतरनाक गेम! इस्तेमाल करते हैं हमशक्ल और एक साथ डेट कर रहे हैं 5 को, जानें और भी बहुत कुछ