Hanuman vs Guntur Kaaram: इन दिनों कई फिल्में पर्दे पर मौजूद है. 12 जनवरी को एक साथ कई फिल्मों ने थिएटर्स में दस्तक दी. इसमें महेश बाबू की 'गुंटूर कारम', तेजा सज्जा की 'हनुमान', अयलान और कैप्टन मिलर भी शामिल है. इसके अलावा हिंदी फिल्म मैरी क्रिसमस भी इसी दिन रिलीज हुई थी. इसके बाद अब पंकज त्रिपाठी की मैं अटल हूं भी पर्दे पर है. लेकिन इस महाक्लैश के बाद भी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही है.


तेजा सज्जा की माइथोलॉजिकल फिल्म 'हनुमान' उन फिल्मों में से एक हैं जो हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों नोट कमा रही. पहले महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' भी काफी अच्छी कमाई कर रही थी लेकिन अब 'हनुमान' के आगे फिल्म ने घुटने टेक दिए हैं. पिछले दो दिनों से 'गुंटूर कारम' का कलेक्शन लाखों में सिमटकर रह गया है.






'हनुमान' और 'गुंटूर कारम' के बीच कितना फासला?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 12वें दिन के शुरुआती आंकड़ों की मानें तो 'हनुमान' ने अब तक 4.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तेजा सज्जा की फिल्म का कुल कलेक्शन 139.10 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं 'गुंटूर कारम' ने 12वें दिन अब तक महज 75 लाख रुपए कमाए हैं और कुल कलेक्शन भी 119.45 करोड़ रुपए हुआ है. इस तरह महेश बाबू की फिल्म 'हनुमान' से पीछे हो गई है. दोनों फिल्मों के कलेक्शन में 11 करोड़ से ज्यादा का फासला है.


वर्ल्डवाइड 'गुंटूर कारम' का जलवा
बता दें कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 'गुंटूर कारम' अब भी 'हनुमान' से आगे है. जहां 'हनुमान' ने दुनियाभर में 150-200 करोड़ के बीच कमाई की है तो वहीं 'गुंटूर कारम' ने 231 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया है. इसी के साथ 'गुंटूर कारम' महेश बाबू के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.


ये भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Worldwide: 'डंकी' ने दुनियाभर में मचाया तूफान! सलमान खान की 'टाइगर 3' को मात देकर आगे निकली किंग खान की फिल्म