Devara part 1 New Release Date: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म देवारा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में इस फिल्म का टीजर सामने आया है, जिसके बाद तो फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीजर में ही बेहतरीन वीएफएक्स देखने को मिले हैं, जिसने दर्शकों को दीवाना बना दिया है. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है.
जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवारा' को मिली नई रिलीज डेटदरअसल, मेकर्स ने एनटीआर के साथ मिलकर इस फिल्म को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. जी हां, जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले देवारा 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब मेकर्स इसे इस तारीख के बजाए आने वाले किसी महीने रिलीज करने वाले हैं. फिलहाल अभी फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन इसके पीछे की वजह जरूर सामने आई है.
इस वजह से मेकर्स ने लिए ये फैसला रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की वजह का खुलासा करीबी सूत्र ने किया है. इसके मुताबिक मेकर्स और एनटीआर फिल्म के वीएफएक्स पर ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं. वो दर्शकों के बेहतरीन वीएफ्एक्स और बेहतरीन सिनेमाटोग्राफी देना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें और ज्यादा वक्त की जरुरत है. इसलिए मेकर्स ने इस फिल्म को अप्रैल में ना रिलीज करके किसी और तारीख को रिलीज करने का फैसला लिया है. सूत्र ने ये भी बताया है कि फिल्म की अभी 20 दिन की शूटिंग बाकी है. इस बीच फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर सैफ अली खान इंजर्ड हो गए हैं. फिल्म को आगे बढ़ाने की एक वजह ये भी है. वो किसी भी कीमत पर इस फिल्म के साथ कोई भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में फिल्म को आगे बढ़ाने ही उनका सही फैसला है. देवारा के आलावा इस फिल्म में भी नजर आएंगे जूनियर एनटीआर बता दें कि, देवारा को दो पार्ट में बनाया जा रहा है जो अलग-अलग करके रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अपोजिट पहली बार जाह्नवी कपूर नजर आने वाली हैं. जाह्ववी इस फिल्म से अपना साउथ डेब्यू भी कर रही हैं. वहीं, सैफ अली खान फिल्म में नेगेटिव किरादर निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा जूनियर एनटीआर अयान मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 का भी हिस्सा है. ये फिल्म भी इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह भी पढ़ें: Namrata Shirodkar ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन, पत्नी की बर्थडे पार्टी से कहां गायब रहे महेश बाबू?