Hanuman Box Office Collection Day 10: 'हनुमान' का थिएटर्स में बोलबाला है. तेजा सज्जा स्टारर ये माइथोलॉजिकल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है और धुआंधार कलेक्शन कर रही है. 12 जनवरी को कई साउथ फिल्मों के साथ क्लैश के बावजूद 'हनुमान' ना सिर्फ दूसरी मूवीज को पछाड़ रही है बल्कि हर रोज ताबड़तोड़ कारोबार कर रही है. पहले जहां महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही थी वहीं अब थिएटर्स में 'हनुमान' का जलवा है.

तेजा सज्जा की फिल्म हर रोज करोड़ों की कमाई कर रही है. जहां 9 दिनों के कारोबार के साथ फिल्म 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है तो वहीं अब 10वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'हनुमान' ने 10वें दिन अब तक 13.13 करोड़ का धांसू कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमान' ने कुल 123.45 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

10 दिनों का दमदार कलेक्शन

Day 1  ₹ 8.05 करोड़
Day 2 ₹ 12.45 करोड़
Day 3  ₹ 16 करोड़
Day 4  ₹ 15.2 करोड़
Day 5  ₹ 13.11 करोड़
Day 6  ₹ 11.34 करोड़
Day 7  ₹ 9.5 करोड़
Day 8  ₹ 10.05 करोड़ 
Day 9  ₹ 14.6 करोड़ 
Day 10 ₹ 13.13 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
कुल ₹ 123.45 करोड़

सभी फिल्मों से आगे निकली 'हनुमान'
कलेक्शन के मामले में प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी 'हनुमान' ने 'गुंटूर कारम' को करारी मात दे दी है. जहां 'हनुमान' ने 123.45 करोड़ रुपए कमाए हैं तो वहीं 'गुंटूर कारम' ने सिर्फ 116.97 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके अलावा 'कैप्टन मिलर' 43.19 करोड़ की कमाई के साथ और 'अयलान' 40.51 करोड़ रुपए के कारोबार के साथ 'हनुमान' से काफी पीछे हैं.

मेकर्स ने राम मंदिर को दान किए 2.6 करोड़ रुपए
बता दें कि 'हनुमान' के मेकर्स ने वादा किया था कि वे फिल्म के बिके हर टिकट से पांच रुपए राम मंदिर के लिए दान करेंगे. मेकर्स ने अपना वादा पूरा करते हुए अब तक राम मंदिर को 2.6 करोड़ रुपए दान कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: Main Atal Hoon Box Office Collection Day 3: 'मैं अटल हूं' को नहीं मिल रहा संडे का फायदा! तीसरे दिन भी स्ट्रगल कर रही पंकज त्रिपाठी की फिल्म