Main Atal Hoon Box Office Collection Day 3: पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, हालांकि रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत फीकी शुरुआत की थी और अब तीन दिन बाद भी खास कारोबार नहीं कर पा रही है. तीन दिनों में 'मैं अटल हूं' ने महज 4 से 5 करोड़ के बीच तक का कलेक्शन किया है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'मैं अटल हूं' ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 2.1 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 'मैं अटल हूं' ने अब तक 1.54 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.79 करोड़ रुपए हो गया है.

Day 1  ₹ 1.15 करोड़
Day 2  ₹ 2.1 करोड़
Day 3  ₹ 1.54 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
कुल ₹ 4.79 करोड़

बायोग्राफिकल फिल्म है 'मैं अटल हूं'
'मैं अटल हूं' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें पंकज त्रिपाठी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है. फिल्म में इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते के दौर के साथ-साथ इमरजेंसी के दौर को भी दिखाया गया है. इसके अलावा करगिल युद्ध और बाबरी मस्जिद विध्वंस की भी झलकियां दिखाई गई हैं.

'स्त्री 2' में दिखाई देंगे पंकज
बता दें कि पंकज त्रिपाठी की ये इस साल की पहली फिल्म है. वहीं अब एक्टर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' में दिखाई देंगे. फिल्म इसी साल 30 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. 'स्त्री' की तरह ही 'स्त्री 2' में भी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर एक साथ नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का फेवरेट टॉपिक है बीवियों का मजाक उड़ाना...' जब सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक पर कसा था तंज, वायरल हुआ पुराना वीडियो