Hanu Man Box Office Collection Day 12: तेलुगु सुपरहीरो फिल्म ‘हनु मान’ को बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला. ये फिल्म सिनेमाघरों में संक्रांति के मौके पर कईं बड़ी फिल्मों महेश बाबू की गुंटूर कारम, कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमस सहित कईं साउथ फिल्मों के साथ रिलीज हुई थी. इम तमाम फिल्मों की भीड़ के बीच ‘हनु मान’ की ओपनिंग धीमी रही लेकिन इसके बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. यहां तक कि इस फिल्म ने लेटेस्ट रिलीज तमाम मूवीज को पीछे छोड़ दिया और दमदार कलेक्शन कर लिया. हालांकि अब ‘हनु मान’ की कमाई में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं तेजा सज्जा की फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन कितने करोड़ कमाए हैं?


‘हनु मान’ ने रिलीज के 12वें दिन कितनी की कमाई?
छोटा बजट और छोटी स्टार कास्ट वाली ‘हनु मान’ तमाम बड़ी फिल्मों की भीड़ के बीच सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा रही है. इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमघरों में खूब भीड़ उमड़ी है. इसी के साथ ‘हनु मान’ ने जमकर नोट भी छापे हैं. फिल्म की कमाई की बात करें तो 4.15 करोड़ से ओपनिंग करने वाली ‘हनु मान’ की पहले हफ्ते की कमाई 99.85 करोड़ रुपये रही. ये फिल्म अब अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है. ‘हनु मान’ ने सेकंड शनिवार क जहां 14.6 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं दूसरे रविवार फिल्म ने 20.55 फीसदी के उछाल के साथ 17.6 करोड़ कमाए. हालांकि सेकंड मंडे फिल्म की कमाई में 60.51 फीसदी की गिरावट भी आई और इसने 6.95 करोड़ कमाए. वहीं अब ‘हनु मान’ की रिलीज के दूसरे मंगलवार यानी 12वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हनु मान’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 4.25 करोड़ की कमाई की है.

  • इसके बाद ‘हनु मान’ का 12 दिनों का कुल कलेक्शन अब 143.25 करोड़ रुपये हो गया है.


‘हनु मान’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई
‘हनु मान’ को देश ही नहीं विदेशों में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है और इसी के साथ इसने दमदार कारोबार भी कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबाल ने ‘हनु मान’ के वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं इसके मुताबिक ‘हनु मान’ ने अपनी रिलीज के 11 दिनों में दुनियाभर में 218.42 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं 12वें दिन फिल्म वर्ल्डवाइड 220 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.


बता दें कि ‘हनु मान’ एक सुपरहीरो फिल्म है, जिसे प्रशांत वर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है.यह प्राइमशो एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है और इसमें तेजा सज्जा के अलावा अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, विनय राय और राज दीपक शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.


ये भी पढ़ें:-Guntur Kaaram Box Office Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर ‘गुंटूर कारम’ का खेल खत्म, फिल्म के लिए लाखों कमाना भी हुआ मुश्किल, 12वें दिन का कलेक्शन बेहद शॉकिंग