Guntur Kaaram Box Office Collection Day 12: इस संक्रांति पर सुपरस्टार महेश बाबू

  की त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गुंटूर कारम’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की. इस फिल्म को महेश बाबू के करियर की रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्मों में से एक माना जा रहा था इसने कुछ रिकॉर्ड तोड़े भी लेकिन रिलीज के एक हफ्ते के बाद से इसकी कमाई में लगातार गिरावट जारी है. 11वें दिन तो ‘गुंटूर कारम’ ने अब तक का सबसे कम कारोबार किया था. चलिए य़हां जानते हैं ‘गुंटूर कारम’ ने रिलीज के 12वें दिन कितने नोट छापे है?


गुंटूर कारम’ ने रिलीज के 12वें दिन कितनी कमाई की?
एक्शन मसाला फिल्म ‘गुंटूर कारम’ को सिनेमाघरों में दर्शकों से खूब शानदार रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धनुष की कैप्टन मिलर, विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ स्टारर मैरी क्रिसमस, तेजा सज्जा की हनु मान सहित कई फिल्मों से महाक्लैश का सामना करना पड़ा था. हालांकि ‘गुंटूर कारम’ इन सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए सबसे आगे निकल गई थी. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 107.9 करोड का कलेक्शन कर लिया था.


हालांकि इसके बाद तेजा सज्जा की ‘हनु मान’ ने ऐसी हुंकार भरी की ‘गुंटूर कारम’ बॉक्स ऑफिस पर सहम कर रह गई है. अब आलम ये है कि ‘गुंटूर कारम’ की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. ‘गुंटूर कारम’ के दूसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने सेकंड फ्राइडे 3.15 करोड़, दूसरे शनिवार 3.25 करोड़, दूसरे रविवार 3.55 करोड़ और दूसरे मंडे को 85 लाख का कलेकक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 12वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुंटूर कारम’ ने रिलीज के 12वें दिन महज 75 लाख का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘गुंटूर कारम’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 119.45 करोड़ रुपये हो गई है.


हनु मान’ ने किया ‘गुंटूर कारम’ का खेल खत्म
‘गुंटूर कारम’ ने अपने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी लेकिन तेजा सज्जा की हनु मान ने ‘गुंटूर कारम’ का बॉक्स ऑफिस पर खेल बिगाड़ कर रख दिया. अब ये फिल्म रिलीज के 12 दिनों में ही लाखों में सिमट चुकी है. यूं कहिए कि फिल्म के लिए लाखों कमाना भी मुश्किल हो रहा है. ‘गुंटूर कारम’ की कमाई की रफ्तार देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ‘गुंटूर कारम’ का बॉक्स ऑफिस पर पैकअप होने वाला है.


गुंटूर कारम’ के लिए अपना बजट वसूलना मुश्किल
बता दें कि ये फिल्म 200 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी है. इस फिल्म ने अपना आधा बजट तो वसूल लिया है लेकिन ‘गुंटूर कारम’ की रफ्तार देखते हुए इसके अपनी पूरी लागत वसूलना मुश्किल लग रहा है. वैसे भी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर रिलीज होने वाली है. फाइटर के आगे ‘गुंटूर कारम’ का बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल है.


‘गुंटूर कारम’ स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में महेश बाबू, श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू, जयराम, प्रकाश राज, राम्या कृष्णन, सुनील, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, महेश अचंता सहित कईं कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है.


ये भी पढ़ें:-Oscars Nominations 2024: बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नॉमिनेट हुई भारत की 'टू किल अ टाइगर', इन चार फिल्मों के साथ होगा मुकाबला