Aranmanai 4 Box Office Collection: तमिल हॉरर फ्रेंचाइजी 'अरनमनई' का चौथा पार्ट रिलीज हो चुका है. ऐसी उम्मीदें हैं कि तमन्ना भाटिया की इस फिल्म के जरिए तमिल फिल्म उद्योग यानी कॉलीवुड को साल की पहली बड़ी हिट मिलने वाली है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि फिल्म की कमाई का आंकड़ा कह रहा है.


तमन्ना भाटिया की फिल्म के पहले तीनों पार्ट्स काफी पसंद किए गए थे. अब इस फिल्म को भी दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पाॉन्स मिल रहे हैं. फिल्म की ओपनिंग डे के कलेक्शन से ज्यादा फिल्म का सेकेंड डे कलेक्शन रहा. बॉक्स ऑफिस में फिल्मों की कमाई से जुड़े आंकड़े देने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म की दूसरे दिन की कमाई पहले दिन से 43 प्रतिशत ज्यादा रही.






फिल्म की ओपनिंग और सेकेंड डे कलेक्शन
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 4.65 करोड़ रुपये कमाए. वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई बढ़कर 6.65 करोड़ हो गई, जो ओपनिंग डे की कमाई से 43 प्रतिशत से भी ज्यादा है.


वहीं फिल्म ने तीसरे दिन रात 10 बजे तक 7.79 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. आज रविवार है तो उम्मीद है कि इन आंकड़ों में ठीक-ठाक इजाफा अभी हो सकता है. फिल्म की टोटल कमाई अब तक करीब 19.09 करोड़ के आसपास हो चुकी है. हालांकि, मंडे टेस्ट के बाद ही ये पता लगेगा कि फिल्म बड़ी हिट होगी या नहीं. 


क्या फिल्म आयलान और कैप्टन मिलर से आगे जा पाएगी?
साल की शुरुआत में जनवरी के महीने में दो बड़ी फिल्में आयलान और कैप्टन मिलर ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी. सैकनिल्क  के मुताबिक जहां आयलान ने इंडिया टोटल 49.68 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं कैप्टन मिलर ने 49.52 करोड़ का कलेक्शन किया था. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि तमन्ना की फिल्म 'अरनमनई 4' क्या इन फिल्मों के टोटल कलेक्शन को पार कर पाएगी?


ये साल तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए चैलेंजेस से भरा हुआ रहा है. इस साल कोई बड़ी हिट पिछले चार महीनों में कोई बड़ी हिट देखने को नहीं मिली है. ऐसे में सुंदर सी निर्देशित इस फिल्म पर पूरा बोझ आ चुका है. देखना होगा कि ये कमाई के उस बोझ को उठा पाती है या नहीं. 


'अरनमनई 4' के बारे में
इस फिल्म को सुंदर सी ने निर्देशित किया है. फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहे हैं. कई यूजर्स फिल्म के पहले पार्ट्स से इसे टेक्निकल पक्षों पर मजबूत बताते हुए लिख रहे हैं कि फिल्म का सीजी वाला पार्ट उम्दा है. तो वहीं कुछ इसे फैमिली एंटरटेनर बता रहे हैं. फिल्म में तमन्ना के अलावा, संदर सी और राशि खन्ना जैसे एक्टर्स ने भी अहम भूमिका निभाई है.


और पढ़ें: Covid Vaccine की वजह से Shreyas Talpade को आया था हार्ट अटैक? एक्टर ने किया चौंकाने वाला दावा