Manjummel Boys OTT Release: अगर आप साउथ की मसाला फिल्म देखने का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं तो अब वो खत्म होने वाला है. ओटीटी पर एक बेहतरीन सुपरहिट फिल्म मंजुम्मल बॉयज रिलीज होने वाली है जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है. साउथ की मलयालम फिल्म मंजुमेल बॉयज 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. लेकिन अब लगभग 74 दिनों के बाद ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है.


'मंजुमेल बॉयज' एक सर्वाइकल थ्रिलर फिल्म है जिसमें सच्ची घटना दिखाई गई है. इसमें एक दोस्तों का ग्रुप कोडैकानल में एन्जॉय करता है तभी उनके सामने भयंकर चुनौतियां आती हैं. इस फिल्म ने थिएटर्स में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और अब ओटीटी पर लोगों को एंटरटेन करेगी.


'मंजुमेल बॉयज' किस ओटीटी पर आएगी?


फिल्म 'मंजुमेल बॉयज' 5 मई को मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar)पर स्ट्रीम करने लगेगी. चितंबरम के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था जबकि इसका बजट 20 करोड़ रुपये बताया जाता है. पहले ये फिल्म सिर्फ मलयालम भाषा में रिलीज हुई लेकिन जब इस फिल्म की लोकप्रियता देखी तब इसे तेलुगू, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए इसे जल्द ही ओटीटी पर ही हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा. साउथ की ऐसी तमाम फिल्में हैं जो थिएटर्स में कमाल कर गईं और करोड़़ों की कमाई कर गईं. ऐसा भी हुआ है जब फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए उन फिल्मों को अलग-अलग भाषाों में रिलीज किया गया. उनमें से एक फिल्म 'मंजुमेल बॉयज' भी है जिसका मजा अब 5 मई से घर बैठे ले सकते हैं.


'मंजुमेल बॉयज' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


फिल्म 'मंजुमेल बॉयज' एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. इसमें एक दोस्तों का ग्रुप घूमने जाता है और वहां उनके साथ क्या-क्या होता है ये इस फिल्म में दिखाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 236 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है. इसे मलयालम फिल्मों में अब तक की सबसे कामयाब फिल्म बताया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: 'जीतू भईया' की इन 7 वेब सीरीज को नहीं देखा तो आप उनके फैन नहीं, ओटीटी पर आज ही निपटा लें