Singer KK Last Performance Video: गायिकी की दुनिया के चमकते सितारे सिंगर केके ने 53 साल की उम्र में गाते हुए ही दुनिया से विदाई ले ली. उनकी मौत की खबर से पूरे देश को गहरा सदमा लगा है. पीएम मोदी से लेकर तमाम बड़ी हस्तियां इस हादसे पर शोक जाहिर कर रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके आखिरी परफॉर्मेंस का वीडियो भी  वायरल हो रहा है, जिसे देख हर किसी की आंखे नम हो रही हैं.


सिंगर केके अपने आखिरी समय में भी लाइव कॉन्सर्ट में थे. अपने कॉन्सर्ट के लिए वह कोलकाता शहर में गुरुदास कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान केके ने हम रहें या ना रहें कल, लबों को जैसे गाने गाए. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि केके 'अभी अभी.. तो मिले हो, अभी न करो छूटने की बात' सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें सुनने के लिए ऑडोटॉरियम में भारी तादाद में भीड़ जमा दिख रही है.





उनके गाने को सुनकर सोशल मीडिया पर भी हर कोई खो गया है. खुद केके भी मधुर आवाज में जोश के साथ गाते दिख रहे हैं. हालांकि, किसे पता था कि यह गाना उनका आखिरी याद बनकर रह जाएगा. खबर के मुताबिक, इसी परफॉर्मेंस के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और बेचैनी होने लगी. इसके बाद वह वापस होटल चले गए और कमरे में जाकर बिस्तर पर गिर गए. फिर केके को अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.


मालूम हो कि, मशहूर सिंगर केके (Singer KK) का देर रात बीते मंगलवार को कोलकाता में निधन हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केके का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल ले जाया गया था.


यह भी पढ़ें-


Singer KK Unknown Facts: केके ने कभी नहीं ली थी गायकी की तालीम, इस तरह बने सुरों के सरतारज


KK Death: होठों पर चोट, सिर पर निशान... सिंगर केके की मौत को लेकर बढ़ा सस्पेंस, पुलिस ने दर्ज किया केस, BJP ने उठाए सवाल