Malaika Arora Arbaaz Khan Divorce: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) की जोड़ी एक समय इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में शुमार थी. मलाइका और अरबाज़ की शादी से लेकर तलाक तक की खबर ने खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. ख़बरों की मानें तो इन दोनों की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. यहां पहली ही नज़र में इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया था. कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद मलाइका और अरबाज़ ने साल 1999 में शादी कर ली थी. इस शादी से इनके घर बेटे अरहान खान का जन्म हुआ था. वहीं, शादी के कुछ सालों बाद मलाइका और अरबाज़ के बीच ख़टपट की ख़बरें सार्वजानिक होना शुरू हो गई थीं. साल 2017 आते तक मलाइका और अरबाज़ एक दूसरे से अलग रहने लगे थे. वहीं, शादी के 19 साल बाद यानी 2019 में यह जोड़ी तलाक लेकर एक दूसरे से हमेशा के लिए अलग हो गई थी. आपको बता दें कि तलाक के बाद बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका के ही पास थी.
इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि मलाइका ने तलाक के बाद बतौर एलिमनी अरबाज़ खान से 15 करोड़ रुपए की डिमांड की थी. कहा तो यहां तक गया था कि मलाइका ने यह स्पष्ट कर दिया था कि वे 10 करोड़ से नीचे किसी हाल में नहीं मानने वाली हैं.
KK Death: केके से पहले हार्ट अटैक से गई इन सेलेब्स की जान, एक एक्टर की उम्र केवल 40 साल थी
KK से लेकर लता मंगेशकर तक, 2022 में इतने सिंगर्स छोड़ गए दुनिया, म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा जोर का झटका