Singer KK Singing Talent And Unknown Facts: मंगलवार एक ऐसी खबर आई, जिसने न केवल इंडस्ट्री के लोगों की आंखे नम कर दीं, बल्कि पूरे देश के लोगों को स्तब्ध कर दिया. गायक केके नहीं रहे. इन शब्दों ने आज न जाने कितने लोगों के दिल तोड़ दिए. किसी ने नहीं सोचा था कि लाइव कॉन्सर्ट में 'हम रहें या न रहें कल' गाना गाते-गाते यह गायक सच में इस दुनिया को अलविदा कहकर चले जाएंगे. अब तक सिंगर से जुड़ी तमाम खबरें सामने आ चुकी हैं, लेकिन यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि अपने सुरों का जादू लोगों में घोलने वाले केके इतने बड़े गायक कैसे बने.

सिंगर केके ने भले ही अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 'तड़प-तड़प के इस दिल' गाने से की थी. हालांकि, बहुत कम लोगों को यह बात पता है कि केके साल 1996 में आई पॉपुलर मूवी 'माचिस' के 'छोड़ आए हम वो गलियां' गाने का भी हिस्सा थे. इस गाने में उनके को-सिंगर हरिहरन, सुरेश वाडकर और विनोद सहगल थे. इस गाने को विशाल भारद्वाज ने कम्पोज किया था. बता दें कि यह गाना आज के समय में भी सुपरहिट है. वैसे गायकी की दुनिया में कदम रखने से पहले केके कभी होटल में भी काम कर चुके हैं. वहीं गायकी का शौक उन्हें हमेशा से था. यह कला उनमें बचपन से ही थी. वह गानों को सुनकर सीखते थे. बचपन से ही केके मशहूर गायक किशोर कुमार और संगीतकार आरडी बर्मन से बहुत प्रभावित थे. दिल्ली के रहने वाले केके पर धीरे-धीरे गायकी का शौक ऐसा परवान चढ़ा कि उन्होंने इसे करियर ही बना लिया. एक इंटरव्यू में केके ने बताया था कि, दिल्ली में गाना गाते वक्त सिंगर हरिहरन की नजर उनपर पड़ी थी. उन्होंने ही केके को मुंबई आने के लिए प्रेरित किया था.

केके का सिंगिंग करियरकेके के सिंगिंग करियर की बात की जाए तो वह करीब 3 हजार से ज्यादा जिंगल्स गा चुके थे. उन्होंने वर्ष 1999 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का गाना 'तड़प-तड़प' गाया, जिसे उन्हें पहली बार देशभर में पहचान मिली. बस फिर क्या था, इसके बाद सिंगर केके ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और म्यूजिक इंडस्ट्री में सुरों के सरताज कहलाने लगे.

यह भी पढ़ें-

KK Death: सिंगर केके की मौत से सदमे में म्यूजिक इंडस्ट्री, अदनान सामी से लेकर सोनू निगम तक सभी के छलके आंसू

Singer KK Last Moment: कुछ ऐसे थे केके के आखिरी पल, लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बार-बार अपनी टीम से कह रहे थे ये बात