Bhojpuri Struggle Story: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और बीजेपी सासंद रवि किशन (Ravi Kishan) की फैन फॉलोइंग पूरे देश में है. रवि किशन (Ravi Kishan) भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ-साथ कई बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और अपने दमदार अभिनेय के लिये जाने जाते हैं. रवि किशन (Ravi Kishan) एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ जबरदस्त डांस के लिये भी जाने जाते हैं. उन्होंने हीरो के साथ-साथ विलेन और कॉमेडी किरदार भी निभाए हैं, जिनको बेहद पसंद किया गया. उन्होंने दर्जनों भोजपुरी, हिंदी और साउथ फिल्मों में काम किया है.


रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1969 को मुंबई में हुआ. रवि किशन का जीवन बेहद ही संघर्षपूर्ण रहा है. उन्होंने बेहद कम उम्र में ही संघर्ष का सामना करना शुरू कर दिया था. अपने जीवन के शुरुआती दौर में रवि किशन रामायण के एक प्ले में काम किया करते थे. इस प्ले में वो सीता की भूमिका निभाया करते थे. रवि किशन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1992 में आई फिल्म 'पीताम्बर' से की. इसके साथ ही वह सलमान की फिल्म 'तेरे नाम' में नजर आए थे, जिससे उनको पहचान मिली. इसके बाद वो साल 2006 में बिग बॉस के कंटेस्टेंट के रूप में नजर आए. अभिनेता ने भोजपुरी इंडस्ट्री में बेहद नाम कमाया है. उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का पहला सुपरस्टार भी कहा जा सकता है. अभिनेता का फिल्म में निभाया हर किरदार दर्शकों को खूब पसंद आता है. 


उनकी भोजपुरी फिल्म का एक खास डायलॉग भी है, जो आज भी काफी फेमस है. जिसे मजाक के तौर पर बोला जाता है 'ज़िदगी झंडवा…फिर भी घमंडवा'. भोजपुरी फिल्मों के अलावा रवि किशन के राजनीति करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव से राजनीति की दुनिया में कदम रखा. वो यूपी के गोरखपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत हासिल की. इसके अलावा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उनकी पत्नी का नाम प्रीति है, जिनसे उन्होंने साल 1996 में शादी कर ली थी.


ये भी पढ़ें:


गोरा रंग ना होने की वजह से कई बार रिजेक्ट हो चुकी हैं Gulki Joshi, लोग पूछते थे- नौकरानी के रोल के लिए आई हो क्या?


International Emmy Awards 2021: सुष्मिता सेन की 'आर्या', नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वीरदास हुए एमी अवॉर्ड में नॉमिनेट हुए, खुशी से झूमने लगी एक्ट्रेस