गुरुवार शाम को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2021 (International Emmy Awards 2021) के लिए नॉमिनेशन का एलान किया गया, जिसमें सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की वेबसीरीज आर्या, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui) को नेटफ्लिक्स की फिल्म सीरियस मैन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए और कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) को भी नॉमिनेट किया गया है. इस खबर के बाद ये सभी स्टार्स काफी उत्साहित हैं. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी सीरीज के नॉमिनेशन पर खुशी जताई हैं. 


नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ब्रिटिश स्टार डेविड टेनेंट, इज़राइल के रॉय निक और कोलंबिया के क्रिश्चियन टप्पन भी रेस में हैं. सीरियस मैन को सुधीर मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म, मनु जोसेफ के उपन्यास सीरियस मैन पर ही आधारित हैं. इस फिल्म मेंं एक महत्वाकांक्षी अंडरअचीवर शख्स की कहानी दिखाई गई है जो अपने परिवार की किस्मत को बदलने के लिए अपने बेटे की पॉपुलेरिटी का फायदा उठाता है.


वहीं दूसरी तरफ वीर दास की नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल "वीर दास: फॉर इंडिया" को कॉमेडी सेगमेंट में नॉमिनेट किया गया है. इस कैटेगरी में इसके अलावा लोकप्रिय फ्रेंच शो 'कॉल माई एजेंट', ब्रिटेन के"मदरलैंड: क्रिसमस स्पेशल" और कोलंबिया के "प्रोमेसास डी कैम्पाना" को भी शामिल किया गया है


वहीं सुष्मिता सेन की डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेबसीरीज 'आर्या" को बेस्ट ड्रामा सीरीज में रखा गया है, इस सीरीज को राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है, 


एमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित होने पर कॉमेडिन वीर दास काफी खुशी जताई उन्होंने लिखा कि "उम्म ... मुझे लगता है कि मुझे अभी-अभी #internationalemmyawards के लिए नामांकित किया गया है ... लेकिन मैं अपनी संस्कृति, अपने लोगों और हम कितने मजाकिया हैं, इस बारे में एक शो के लिए बहुत खुश हूं."



सुष्मिता सेन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक फोटो शेयर की और लिखा "आर्या को #InternationalEmmyAwards2021 में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज़ के लिए नामांकित किया गया है. बधाई हो @madhvaniram @amitamadhvani और अब तक की सबसे अद्भुत कास्ट और क्रू !!!! भारत को इस सूची में देखने के बाद मेरा दिल भर आया” इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम और फैंस का धन्यवाद दिया. सुष्मिता ने नवाजुद्दीन और वीर दास को भी बधाई दी. 



आपको बता दें कि 22 नंवबर को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज न्यूयॉर्क में 2021 के इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के विजेताओं का एलान करेगी. 


ये भी पढ़ें-


Amitabh Bachchan को आज भी है Abhishek Bachchan और Shweta Nanda को बचपन में ज्यादा समय न देने का मलाल 


Ranveer Singh- Deepika Padukone हैं बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल में से एक, देखें फोटोज