Manoj Tiwari Ex Wife Relationship: बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी की एक्स वाइफ रानी तिवारी इन दिनों एक पंजाबी सिंगर एकम बावा को डेट कर रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक रोमांटिक फोटो शेयर कर अपने प्यार का एलान किया. इस फोटो के सामने आने के बाद रानी तिवारी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. मनोज तिवारी और रानी की शादी साल 1999 में हुई थी, 14 साल साथ गुजराने के बाद 2012 में उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए.


रानी तिवारी ने शेयर की रोमांटिक फोटो


रानी ने जो तस्वीर शेयर की हैं उसमें वो एकम बावा के पीछे खड़ी दिखाई दे रही हैं, जबकि एकम दोनों की सेल्फी ले रहे हैं. एकम ने पिंक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन की टी-शर्ट पहनी है जबकि दूसरी तस्वीर में रानी भी पिंक और व्हाइट धारीदार कुर्ते में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने बालों को खोली हुआ है. और वो काफी सुंदर लग रही हैं. रानी ने इन फोटोज को शेयर करते हुए अपने दिल की बात कही उन्होंने कैप्शन में लिखा. "(दिल की फीलिंग) जरूर पढ़ना इक वर.. हर पल मोहब्बत करने का वादा है आप, हर पल साथ निभाना का वादा है आप, कभी ये मत समझ ना हम आपको भूल जाएंगे, जिंदगी भर चलने का वादा है आप। आई लव यू मेरी जान माई हार्ट बीट" 



इसके साथ एकम बावा ने भी ईटी टाइम्स से बात करते हुए अपने रिलेशन को लेकर बात की थी, उन्होंने कहा था कि हर दिन प्यार महसूस करना एक अच्छी एहसास है. उनके साथ होने के लिए मैं भगवान को बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा. वहीं दूसरी तरफ मनोज तिवारी पहले ही आगे बढ़ चुके हैं उनकी दूसरी पत्नी का नाम सुरभि तिवारी है. कुछ समय पहले ही वो एक बेटी के पिता बने हैं. रानी और मनोज की भी एक बेटी है जिसका नाम जिया है 


ये भी पढ़ें-


सुर्ख जोड़ा पहन, नजरें झुका, धीमे-धीमे कदमों से यूं चलीं Malaika Arora, दुल्हन के लिबास में देखकर उड़ जाएंगे Arjun Kapoor के भी होश!


प्यार हुआ इकरार हुआः Malaika Arora ने खुलकर कर दिया इज़हार ए इश्क, Arjun Kapoor का नाम लेकर कह डाला – ‘I Love You’