Malaika Arora Expresses her Love to Arjun Kapoor: बहारे आज पैगाम ए, मोहब्बत ले के आई है...बड़ी मुद्दत में उम्मीदों की कलियां मुस्कुराई है. कहते हैं जिसकी जिंदगी में प्यार हो उसे भला फिर और क्या चाहिए. प्यार से बढ़कर और कोई हसरत नहीं होती. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) उसी हसीं प्यार में गुम है जिसमें दर्द भी मीठा लगता है. पहले भले ही होंठ खूब सिले रहे..आंखें सच बयां करने से कतराती रहीं लेकिन अब दिल की बात जुबां पर आने लगी है. पहले अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने मलाइका के लिए अपने दिल में छिपे जज्बात बयां किए थे और अब मलाइका ने भी कह दी है दिल की बात. 


साल 2017 की बात है मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान अलग हो गए थे. 20 साल से ज्यादा का रिश्ता पल भर में टूट गया था. लेकिन कुछ ही महीनों बाद मलाइका संग नजर आने लगे अर्जुन कपूर. शुरुआत में तो किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन दोनों की बढ़ती नजदीकियां और बॉडी लैंग्वेज ने इनके प्यार को जगजाहिर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. हालांकि दोनों चुप्पी साधे रहे. कुछ ना बोले....लेकिन वो कहते हैं इश्क मुश्क छिपाए नहीं छिपता और जल्द ही अटकलें सही साबित हो गईं. पहले भले ही दोनों एक दूसरे के बारे में बोलने से हिचकिचाते थे लेकिन अब जुबां पर नाम आता है तो चेहरा और खिल उठता है. ऐसा ही कुछ हुआ सुपर मॉडल ऑफ द ईयर 2 में. जहां मलाइका से पूछे गए कुछ सवाल....और खास बात ये थी कि उन सवालों के जवाबों में किसी न किसी तरह से अर्जुन कपूर शामिल थे. मलाइका अरोड़ा ने इस दौरान खुलकर अर्जुन के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया और बता दिया जमाने को कि उनके लिए अर्जुन क्या मायने रखते हैं.  




मलाइका ने बताया कि अगर उन्हें कोई अच्छे से समझता है तो वो हैं अर्जुन. और वो उनसे बेहद प्यार करते हैं. अर्जुन कपूर को उन्होंने आखिरी मैसेज क्या भेजा है? – इसका जवाब था – I Love You Too.  मलाइका और अर्जुन भले ही ये बात जुबां से कम कहते हों लेकिन आंखों से ये अफसाना खूब बयां होता है. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और इनके रिश्ते की बुनियाद भी प्यार ही है. भले ही कल प्यार का अंजाम कुछ भी हो लेकिन आज इनके हिस्से में एक दूसरे के लिए केवल मोहब्बत ही है. 


ये भी पढ़ेंः Malaika Arora ने की Arjun Kapoor की तारीफ, कहा-'वो मुझे अच्छे से जानते हैं, मुझे समझते हैं'


ये भी पढ़ेंः Malaika Arora का एयरपोर्ट पर दिखा नो मेकअप लुक, काले कपड़े, काला मास्क पहन आईं नजर