Bridgerton Season 3: हिट पीरियड ड्रामा ब्रिजर्टन का तीसरा सीजन इस हफ्ते ओटीटी पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. ब्रिजर्टन सीजन 3 में पेनेलोप फेदरिंगटन और कॉलिन ब्रिजर्टन की कहानी दिखाई जाएगी. बता दें कि इसे पहले सीजन से ही दिखाया गया था तो चलिए आपको बताते हैं कि यह सीरीज कब रिलीज हो रही है. 


कैसी होगी तीसरे सीजन की कहानी?
ब्रिजर्टन का दूसरा सीजन खत्म हुआ था जब पेनोलोप सोच रही होती है कि जब कॉलिन ने उससे कहा कि वह उसे प्यार नहीं करता बल्कि सिर्फ दोस्त के नजरिए से देखता है तो पेनोलोप का दिल टूट जाता है. वह सोचती है कि अब वह कभी भी कॉलिन के साथ प्रेम संबंध नहीं रखेगी. वहीं तीसरे सीजन धमाकेदार होने वाला है. इस सीजन में नई प्रेम कहानी दिखाई जाएगी, साथ ही कॉलिन पेनोलोप को अपने प्यार का एहसास दिलाने के लिए उसके लिए पति खोजने में मदद करेगा. इसके अलावा इस शो में निकोला कफलान और ल्यूक न्यूटन भी मुख्य भूमिका निभाएंगे. 






ये किरदार आएंगे नजर
तीसरे सीजन में किरदारों की बात करें तो निकोला कफलान और ल्यूक न्यूटन इस बार मुख्य भूमिका में पेनेलोप फेदरिंगटन और कॉलिन ब्रिजर्टन के रूप में अपनी भूमिका दोहराते नजर आने वाले हैं. वहीं क्लाउडिया जेसी (एलोइस ब्रिजर्टन), ल्यूक थॉम्पसन (बेनेडिक्ट ब्रिजर्टन), गोल्डा रोश्यूवेल (क्वीन चार्लोट), एडजोआ एंडोह (लेडी डैनबरी), रूथ जेम्मेल (वायलेट ब्रिजर्टन), लोरेन एशबोर्न (मिसेज वर्ली), हन्ना डोड (फ्रांसेस्का ब्रिजर्टन), सिमोन एशले (केट शर्मा) आदि के किरदार में नजर आएंगे. 


कब रिलीज हो रहा ब्रिजर्टन सीजन 3
ब्रिजर्टन के तीसरे सीजन में तीन नए सितारे डैनियल फ्रांसिस (मार्कस एंडरसन), जेम्स फून (हैरी डैंकवर्थ), और सैम फिलिप्स (लॉर्ड डेबलिंग) भी नजर आने वाले हैं. ब्रिजर्टन के तीसरे सीजन की स्ट्रीमिंग की बात करें तो इसका प्रीमियर दो भागों में होगा. पहले पार्ट का प्रीमियर 16 मई को किया जाएगा, वहीं इसका दूसरा पार्ट 13 जून को रिलीज होगा. 


यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Investment: कैसे सेविंग्स करती हैं कंगना रनौत? इंश्योरेंस, शेयर मार्केट, बॉन्ड्स और फंड्स की डिटेल्स आईं सामने