Upasana Praised Husband Ram Charan: साउथ के सुपरस्टार राम चरण एक्टिंग के अलावा अपने लुक्स के जरिए भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. राम चरण की फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी पट्टी में भी खूब है. राम चरण एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक कंप्लीट फैमिली मैन भी हैं. राम चरण जितना अपने काम पर ध्यान देते हैं, उतना ही अपने घर और परिवार पर भी. हाल ही में नई-नई मां बनी अभिनेता की पत्नी उपासना ने अपनी मदरहुड जर्नी के बारे में बात की है. उन्होंने कहा है कि उनको अपने पति का पूरा समर्थन मिलता है और वह उनकी ताकत हैं. 


बेटी को छोड़ने का मन नहीं होता
हाल ही में उपासना ने ई-टाइम्स के साथ बातचीत में अपनी बेटी के बारे में भी जिक्र किया. उपासना का कहना था कि वह दोनों जब भी घर से बाहर होते हैं तो बेटी क्लिन कारा को घर में छोड़ना सबसे ज्यादा दिल तोड़ने वाला होता है. उन्होंने कहा कि इस दौरान बेटी से ज्यादा वह दोनों रोते हैं. उपासना ने उस वक्त को भी याद किया जब उनकी डिलिवरी का वक्त हो रहा था और वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं. तब राम चरण उपासना के साथ उनके माता-पिता के घर चले गए थे. 






मेरे पति मेरे थेरेपिस्ट हैं
उपासना ने अपने पति की तारीफ करते हुए कहा, मेरे पति मेरे थेरेपिस्ट हैं और वह मेरे साथ माता-पिता के घर चले गए.  मैं समझती हूं कि यह सभी माओं के लिए समान नहीं है, इसलिए उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि जो चीज उनके लिए सही है उसे प्राथमिकता दें और जरूरत पड़ने पर प्रोफेशनल की हेल्प लें. उपासना ने कहा कि उनकी बेटी बहुत सी आदतें पिता से मिलने लगी हैं. उसकी खान-पान की आदतें पिता की तरह हैं. वह एक सच्ची कोनिडेला है. 


मेरी छाया हैं वो
उपासना ने इससे पहले भी एचटी सिटी के साथ इंटरव्यू में बताया था कि राम उस सेफ हस्बैंड की तरह हैं, जिनकी छाया में वह चमकती रहती हैं. उपासना ने कहा, कहते हैं कि हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है. जब वह चमक रहा होता है तो उसकी छाया बनना बहुत अच्छा लगता है और जब मैं चमकती हूं तो वह मेरी छाया होते हैं. 


वर्कफ्रंट
बता दें कि राम और उपासना ने साल 2012 में जून में शादी की थी. जून 2023 में उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। राम चरण जल्द ही बुची बाबू सना और सुकुमार की फिल्मों के अलावा, शंकर की गेम चेंजर में दिखाई देंगे।


यह भी पढ़ें: क्या आलिया भट्ट लगाएंगी राहा पर पाबंदियां? बेटी के लिए फिक्रमंद गंगूबाई एक्टेस ने ये क्या कह दिया