Allu Arjun And Rashmika Mandana Film Pushpa: तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) फिल्म 'पुष्पा द राइज' (Pushpa: The Rise) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे. फिल्म के गाने पहले से ही सुपरहिट की लिस्ट में आ चुके हैं. इस फिल्म को लेकर जबर्दस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में अल्लू और रश्मिका का एकदम अलग अवतार देखने को मिलेगा, लेकिन बॉलीवुड के फैंस के लिए इस फिल्म को लेकर बुरी खबर हैं. अल्लू ने फिलहाल इसके हिन्दी वर्जन की रिलीज को टाल दिया है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन फिल्म के निर्माताओं, माइथ्री मूवी मेकर्स और बॉलीवुड के लिए डबिंग अधिकार रखने वाले शख्स के बीच एक सौदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हालात देखकर ऐसा नहीं लगता कि ये मामला जल्द ही सुलझने वाला है, जबकि फिल्म की रिलीज में दो महीने से भी कम का समय बचा है. मेकर्स का मानना है कि वो इतने कम समय में बॉलीवुड मेंं फिल्म को प्रमोशन नही कर पाएंगे क्योंकि इस फिल्म की फर्स्ट कॉपी अभी बनकर तैयार नहीं हुई है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, पुष्पा फिल्म फिलहाल तेलुगु के साथ हिन्दी में रिलीज नहीं हो सकती. जबकि फिल्म का मलयालम और तमिल वर्जन एक ही तारीख पर रिलीज किया जाएगा.



इस बीच, अल्लू अर्जुन फिल्म के आखिरी चरण की शूटिंग में बिजी है. क्योंकि अभी कुछ गाने और सीन के पैच वर्क का काम चल रहा है. इस फिल्म का हिन्दी रिलीज कब हो पाएगा इसकी फाइनल तारीख अभी सामने नहीं आई है. ये फिल्म एक चंदन तस्कर के जीवन, वन अधिकारियों और पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ पर आधारित है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में है. जबकि मलयालम अभिनेता फहद फासिल बुरे पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं.


ये भी पढ़ें..


Ajay Devgn ने Akshay Kumar की Sooryavanshi में लिया दुश्मन के छक्के छुड़ाने का चैलेंज, ऐसी होगी Singham 3 की कहानी!


Bhai Dooj 2021: भाई दूज पर अपने प्यारे Iggy Potter से मिल नहीं पाईं Sara Ali Khan, भाई Ibrahim को याद कर लिखी पोस्ट