Sara Ali Khan Missed Brother on Bhai Dooj 2021: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली के बीच बेहद क्यूट सी बॉन्डिग है. सारा अक्सर अपने भाई के साथ मस्ती करते दिखाई देती हैं और उनके साथ अपनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. दोनों भाई-बहनों की प्यारी सी नोक झोंक कई बार सोशल मीडिया की सुर्खिंयां भी बनी हैं लेकिन इस बार सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान को मिस करती नजर आईं. शनिवार को देशभर में भाई बहन के प्यार का प्रतीक भाई दूज का त्योहार मनाया गया, लेकिन इस मौके पर उनके भाई साथ नहीं थे. 

सारा को आई भाई इब्राहिम की याद

सारा अली खान सारे त्योहारों को बड़े जोर-शोर से मनाती हैं. लेकिन इस बार भाई दूज का त्योहार उनका फीका रह गया क्योंकि वो इब्राहिम के साथ मिल नहीं पाईं. वो इस समय में मुंबई में नहीं है, जिसके बाद सारा ने अपने इंस्टा स्टोरी में इब्राहिम की फोटो शेयर की. इस फोटो में इब्राहिम व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं. सफेद चांदनी रात में चांद भी चमकता दिख रहा है. सारा ने इसके साथ एक खास नोट लिखा, "हैप्पी भाई दूज इग्गी पॉटर.. आज तुम्हारी बहुत याद आ रही है! तुम अकेले ऐसे शख्स हो जो एक फ्रेम में चांद के साथ होने के बावजूद मेरी अटेंशन ले सकते हो. जल्दी घर आ जाओ."

सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा और वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर वन में भी काम किया है. सारा जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म अतरंगी रे में दिखाई देंगी. 

ये भी पढ़ें:

Janhvi Kapoor Boyfriend: बहन खुशी कपूर की बर्थडे पार्टी में एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ कोजी हो गईं जाह्नवी कपूर, देखिए टैरेस पर हुई पार्टी की Inside Photos 

Kareena Karisma Diwali: पटौदी और कपूर परिवार की रौनक रहे जहांगीर अली खान, दोनों खानदानों ने पहली दिवाली खूब लुटाया प्यार