Ramya Krishnan In Vijay Devarkonda Liger Trailer: गुरुवार को साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Devarkonda) की मच-अवेटेड फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इस ट्रेलर में एक्टर काफी एक्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं, जो उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं इनके अलावा फिल्म में इनके मां के किरदार में नज़र आने वाली राम्या कृष्णन के अंदाज़ को भी फैंस इस कदर पसंद कर रहे हैं कि अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं.


धाकड़ अंदाज़ में दिखीं राम्या


फिल्म का जो ट्रेलर सामने आया उसमें राम्या कृष्णन का अवतार काफी धाकड़ है, जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि आगे फिल्म में एक्ट्रेस अपने बेटे के लिए अपनी बहादुरी दिखाती नज़र आएंगी, और दुश्मनों का डट कर मुकाबला करेंगी.


सोशल मीडिया पर छाईं राम्या


वहीं ट्रेलर में नज़र आने के बाद राम्या कृष्णन अब सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं, और लोग उनके किरदार की खूब तारीफ कर रहे हैं. ट्वीटर पर कोई उन्हें एक बेहतरीन एक्ट्रेस बता रहा है तो कोई उन्हें साउथ सिनेमा की लेडी माफिया कह रहा है. इतना ही नहीं एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि वो विजय से कहीं ज्यादा राम्या को इस फिल्म में देखने के लिए इंतज़ार कर रहा था.










इस फिल्म से आई थीं चर्चाओं में


बहरहाल, ऐसा पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) अपने किसी किरदार को लेकर चर्चाओं में आईं हों, बल्कि इससे पहले उन्होंने प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ में शिवागामी देवी का रोल करके भी खूब सुर्खियां बटोरी थी.


ये भी पढ़ें- Sunil Grover 12 साल के बेटे को अपना शो देखने के लिए करते हैं मजबूर, बोले- 'वह इतनी कम उम्र में...'


Tejasswi Prakash पास्ट रिलेशनशिप को लेकर Karan Kundrra से करती हैं लड़ाई, एक्टर ने GF के पॉजेसिव बिहेवियर पर किया खुलासा