Sunil Grover On His Son: आखिरकार सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) फिर से टीवी पर अपने पुराने अवतार में वापसी करने जा रहे हैं. ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में ‘रिंकू भाभी’, ‘गुत्थी’ और ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ जैसे किरदारों से वह हमेशा लोगों के दिलों जीतते आए हैं. अब एक बार फिर ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ के रूप में टीवी पर उनकी वापसी हो रही है. फैंस तो बेहद बेताब हैं उनकी कॉमेडी को देखने के लिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुनील ग्रोवर बेटे को अपने शो दिखाने के लिए फोर्स करते हैं.

सुनील ग्रोवर ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने 12 साल के बेटे मोहन ग्रोवर (Mohan Grover) के बारे में बात की और बताया कि, वह अपने बेटे को अपने साथ शो देखने पर मजबूर करते हैं. हालांकि, ऐसा कभी-कभी होता है, क्योंकि उनका बेटा भी काफी फनी है और कॉमेडी देखना पसंद करता है.‘ईटाइम्स’ के मुताबिक, एक्टर ने कहा, “मैं अपने बारे में ज्यादा बात नहीं करता, तो मोहन के बारे में बात करने का सवाल ही कहां है?”

अपना शो देखने पर मजबूर करते हैं सुनील

इसके आगे सुनील ने बेटे के बारे में कहा, “वह मेरे कॉमेडी शो का आनंद लेते हैं और कभी-कभी मैं उन्हें अपना परफॉर्मेंस देखने के लिए मजबूर भी करता हूं. मोहन भी कॉमेडी एक्टर की तरह हैं, वह मुझे कई बार हैरान कर देते हैं. वह केवल 12 साल के हैं और इस उम्र में उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. जब मैंने उन्हें एडिटिंग करते हुए देखा तो मैं हैरान रह गया. मुझे खुशी है कि, वह इतनी कम उम्र में बहुत सी चीजें सीख रहे हैं.”

क्या द कपिल शर्मा शो में दिखेंगे सुनील ग्रोवर?

सुनील ग्रोवर कॉमेडी शो ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ (India's Laughter Champion) से टीवी में कमबैक कर रहे हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ सितंबर 2022 से आने वाला है. सुनील ग्रोवर से इस शो से जुड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, “फिलहाल अभी ऐसी कोई योजना नहीं है.”

यह भी पढ़ें

Bharti Singh Video: फैन ने भारती सिंह को दिए गुलाब के फूल, कॉमेडियन ने कहा- ‘मेरी शादी हो चुकी है और....’ देखें मजेदार वीडियो

Mika Di Vohti: मीका सिंह के स्वयंवर से बाहर हुई ये कंटेस्टेंट, पहले से बॉयफ्रेंड होने का लगा आरोप