आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आखिरकार एक दूजे के हो गए हैं. दोनों ने 14 अप्रैल को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. यह शादी रणबीर कपूर के बांद्रा वाले घर वास्तु में हुई. इंटरनेट पर आलिया और रणबीर की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. इस बीच एक ऐसा झलक वायरल हो रही है, जो नीतू कपूर और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की याद दिला रही है. 


दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आई इस तस्वीर में रणबीर और आलिया शादी का जश्न मनाते दिख रहे हैं. तस्वीर में कपल केक काटने के बाद जश्न मनाते हुए शैंपेन पीते नजर आ रहे हैं.  एक- दूसरे के साथ दोनों की यह तस्वीर फैंस को बेहद पसंद आ रही है. रणबीर-आलिया की इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर नीतू और ऋषि की एक पुरानी तस्वीर तेजी से वायरल होने लगी. वायरल हो रही इस तस्वीर में नीतू और ऋषि भी अपनी शादी का जश्न मनाते दिख रहे हैं.





शादी के जोड़े में दोनों ने अपने हाथ में शैंपेन का ग्लास पकड़ा हुआ है. जी हां, 42 साल पहले नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने भी अपनी शादी का दिन इसी अंदाज में जश्न मनाया था. इनकी शादी यूं तो 22 जनवरी साल 1980 में हुई थी, लेकिन सगाई की तारीख वही थी, जिस रोज आलिया रणबीर की शादी की रस्में शुरू हुई थीं. यह तारीख थी 13 अप्रैल. इस दिन आलिया ने रणबीर के नाम की मेहंदी अपने हाथ में रचाई थी. फिल्हाल, शैंपेन के साथ शादी का जश्न मनाते हुए कपल की यह तस्वीर नीतू कपूर और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के आइकॉनिक वेडिंग सीन की याद दिला रही है. सालों बाद रणबीर आलिया को नए अंदाज में उसी तरह से जश्न मनाता देख फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.


गौरतलब है कि, रणबीर आलिया का यह शादी समारोह काफी गुप्त रखा गया. शादी की रस्में पूरी होने तक रणबीर और आलिया की एक भी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने नहीं आई थी. हालांकि, शादी के बाद मिस्टर एंड मिसेस कपूर ने साथ में मीडिया के सामने पोज दिए.


यह भी पढ़ें-


Alia Ranbir Wedding: शादी के बाद एक साथ कैसे दिख रहे हैं रणबीर आलिया, सामने आया कपल का पोस्ट वेडिंग लुक


आलिया को सालों बाद राधा बन डांस फ्लोर पर ठुमके लगाते देख झूम उठे फैंस, वीडियो वायरल