आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल को एक-दूजे के हो गए. कपल की शादी पाली हिल स्थित रणबीर के घर वास्तु में हुई. शादी के बाद रणबीर-आलिया ने मीडिया के सामने आकर पोज दिए. इस दौरान आलिया जहां ऑफ व्हाइट गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं रणबीर कपूर भी क्रीम कलर की शेरवानी और पगड़ी में हैंडसम नजर आए. शादी के बाद से ही कपल की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन्हीं में से एक वीडियो ऐसी है जिसमें आलिया अपनी डेब्यू फिल्म के गाने पर थिरकती दिखी हैं.


सामने आए वीडियो में आलिया भट्ट अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के गाने राधा पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके साथ इस गाने पर करण जौहर भी ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का निर्देशन करण जौहर ने ही किया था. ऐसे में सालों बाद इस आइकॉनिक सॉन्ग पर आलिया को राधा बन डांस फ्लोर पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.


यह वीडियो शादी के बाद हुई आफ्टर पार्टी का है. इस दौरान आलिया रेड कलर की अनारकली सूट में नजर आ रही हैं. हाथों चूड़ियां, अंगूठी और मांग टीका को आलिया ने आफ्टर पार्टी के वक्त भी पहने रखा है, जो उन्हें नई नवेली दुल्हन वाले वाइब्स दे रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. 





आलिया का लुक रहा सबसे हटकर

शादी में आलिया ने अपने लिए रेड, पिंक और मेहरून की बजाए सब्यसाची का क्रीम लुक चुना. उन्होंने अपनी शादी में क्रीम कलर की गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली ऑरगेंजा साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने डायमंड कट हैवी ज्वेलरी के साथ कम्प्लीट किया. गहनों में सबसे ज्यादा ध्यान आलिया की अनोखी माथापट्टी अपनी तरफ खींचती दिखी. आमतौर पर माथापट्टी जूड़ा बनाकर पहनी जाती है, लेकिन अपने बालों को बांधने की बजाय आलिया ने खुले बालों पर ही इसे कैरी किया. वहीं रणबीर भी आलिया से मेल खाती क्रीम कलर की शेरवानी में रॉयल लुक में नजर आए. सोशल मीडिया पर फिल्हाल इस न्यूली वेड कपल के ही चर्चे हैं.


यह भी पढ़ें-


Ranbir Alia Varmala Video: आलिया से वरमाला डलवाने के लिए घुटने के बल बैठ गए रणबीर, फिर कर लिया किस, देखें वायरल वीडियो


आलिया के मंगलसूत्र में भी छिपा है रणबीर के लिए उनका बेइंतहा प्यार, जानिए कैसे है खास