आखिरकार इस साल की मोस्ट अवेटेड वेडिंग पूरी हुई. बीते 14 अप्रैल को रणबीर कपूर से शादी कर आलिया भट्ट अब मिसेस कपूर बन गई हैं. दोनों ने पाली हिल्स स्थित अपने घर में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. दोनों की शादी की तमाम झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसी के साथ फैंस ने न्यूली वेड कपल की झलक भी देखी. हालांकि, अब कपल के चाहने वाले देखना चाहते हैं कि नए नवेले दुल्हा दुल्हन शादी के बाद कैसे दिख रहे हैं. ऐसे में उनकी यह ख्वाहिश शायद इस लेटेस्ट झलक से पूरी हो जाए.


रणबीर कपूर और आलिया भट्ट खुद अपनी शादी को लेकर जितने एक्साइटेड थे, उतना ही इनके परिवारवालों को भी इस दिन का इंतजार था. पूरा कपूर खानदान इस शादी में काफी एन्जॉय करता दिखा. सभी ने आलिया का कपूर परिवार में दिल से स्वागत किया. इस बीच रणबीर के कजिन आदर जैन ने अपने भाई भाभी के साथ एक तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. इस तस्वीर के जरिए रणबीर आलिया का पोस्ट वेडिंग लुक देखने मिल रहा है.




तस्वीर में जहां रणबीर और आदर जैन सफेद कुर्ते में नजर आ रहे हैं, तो वहीं आलिया रेड कलर के एथनिक लिबास में नजर आ रही हैं. उन्होंने माथे पर अपना वेडिंग मांगटीका ही कैरी किया हुआ है. बताते चलें कि यह झलक शादी के तुरंत बाद कपूर फैमिली में हुई आफ्टर पार्टी के दौरान की है. इसमें नए-नए पति पत्नी के रूप में रणबीर आलिया बेहद खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इनकी यह तस्वीर फैंस द्वारा खूब पसंद की जा रही है.


जानकारी के लिए बता दें कि, शादी में आलिया ने अपने लिए रेड, पिंक और मेहरून की बजाए सब्यसाची का क्रीम लुक चुना. यही नहीं उन्होंने लहंगा छोड़ क्रीम व गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली ऑरगेंजा साड़ी पहनी थी. वहीं रणबीर भी आलिया से मेल खाती क्रीम कलर की शेरवानी में रॉयल लुक में नजर आए. सोशल मीडिया पर फिल्हाल इस न्यूली वेड कपल के ही चर्चे हैं.


यह भी पढ़ें-


आलिया को सालों बाद राधा बन डांस फ्लोर पर ठुमके लगाते देख झूम उठे फैंस, वीडियो वायरल


अमृता सिंह से तलाक के बाद इस विदेश मॉडल के साथ था सैफ का अफेयर, इस वजह से हुआ था ब्रेकअप!