Ertugurl Ghazi Fame Halima Sultan Drama: हिस्टोरिकल टर्किश ड्रामा एर्तुरूल गाजी (Ertugrul Ghazi) के आज दुनियाभर में लाखों दीवाने हैं. साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान ये ड्रामा भारत में भी काफी लोकप्रिय हुआ. इस ड्रामे के प्रति लोगों का इस कदर का क्रेज देखने को मिला था कि इसके हर एक किरदार लोगों के दिलों में छा गए. उन्हीं में से एक नाम हलीमा सुल्तान (Halima Sultan) का भी है. हलीमा सुल्तान का किरदार टर्किश एक्ट्रेस इसरा बिल्जिक (Esra Bilgic) ने निभाया था.


एर्तुरूल गाजी (Ertugrul Ghazi) बिल्जिक का डेब्यू ड्रामा था और अपने पहले ही सीरिज से उन्होंने लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई और आज आलम ये है कि दुनियाभर में उनके चाहने वाले हैं, जो हलीमा सुल्तान पर फिदा हैं. तो अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आज हम आपको इसरा बिल्जिक के एक और ड्रामे के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप हिन्दी में देख सकते हैं.


इस ड्रामे का लें मज़ा


जिस ड्रामे के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘जीने की वजह’ (Jeenay Ki Wajah), जो कि एक बेहद ही पॉपुलर टर्किश ड्रामा है, जिसमें दो कपल की कहानी को दिखाया गया है. पहले कपल हैं ‘केनन’ और ‘देरिया’ जिनका रोल एक्टर ‘सेरहात’ (Serhat Tutumluer) और इसरा बिल्जिक (Esra Bilgic) ने निभाया है. इन दोनों की हाल ही में शादी हुई है जिसके बाद इन्हें एक बेटा हुआ है. वहीं दूसरे कपल हैं ‘इलमाज’ और ‘एलिफ’ जिनके रोल में एक्टर ‘तोलागहन सईसमान’ (Tolagahan Sayisman) और एक्ट्रेस ‘हेजल सुबासी’ (Hazal Subasi) नजर आए हैं. इलमाज एक रिटायर्ड आर्मी मैन है, वहीं एलिफ के साथ उसके शादी को काफी समय हो गया है, लेकिन अभी तक दोनों का कोई भी बच्चा नहीं है.


रोमांचक है कहानी


इस सीरीज की कहानी उस समय रोमांचक मोड़ पर आ जाती है, जब कुछ लोग केनन को मारकर उसके बच्चे के साथ उसे समुद्रे में फेंक देते हैं. हालांकि सेरहाल यानी इसरा बिल्जिक को अब भी लगता है की उसका बेटा जिंदा है. इसी बीच उसकी मुलाकात इलमाज से होती है.


बरहाल, इसरा बिल्जिक (Esra Bilgic) के इस ड्रामे यानी ‘जीने की वजह’ (Jeenay Ki Wajah) को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Game Of Thrones का ये स्टार क्यों खरीदना चाहता है बकरी? वजह जान हैरत में पड़ जाएंगे


सोशल मीडिया से Shehnaaz Gill की होती है धाकड़ कमाई, एक पोस्ट के लिए चार्ज करती हैं इतना