OTT Film-Web Series In September: सिनेमाघरों के साथ-साथ मौजूदा समय में ओटीटी का क्रेज काफी बढ़ गया है. थिएटर के अलावा अब दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों की रिलीज का इंतजार रहता है. इस बीच हम आपके लिए लेकर आए हैं, सितंबर महीने में ओटीटी पर रिलीज हो चुकी धमाकेदार फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट, जिनका मजा आप अपने घर पर बैठकर आसानी से उठा सकते हैं.


कठपुतली 


बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की ओटीटी फिल्म कठपुतली इस महीने की 2 तारीख को रिलीज की जा चुकी है. अक्की के ये सस्पेंस से भरपूर थ्रिलर फिल्म लोगों को काफी पसंद आई है. फिल्म कठपुतली को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आसानी से देख सकते हैं. मालूम हो कि अक्षय कुमार की ये फिल्म साउथ मूवी रतसानन का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.


खुदा हाफिज चैप्टर


हिंदी सिनेमा के एक्शन किंग विद्युत जामवाल की बेहतरीन फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर सिनेमाघरों के बाद 2 सितंबर से ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. हालांकि पार्ट वन की तरह खुदा हाफिज 2 को उतना कामयाबी हासिल नहीं हुई है. लेकिन इस फिल्म की स्टोरी लाजवाब है. विद्युत की इस खुदा हाफिज 2 को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर घर बैठे देख सकते हैं. 


थॉर लव एंड थंडर 


हॉलीवुड के सुपरस्टार क्रिस हेम्सवर्थ की सुपरहिट फिल्म थॉर-लव एंड थंडर सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज की जा चुकी है. बीते 8 सितंबर को थॉर की इस चौथी किस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी, तेलुगु, तमिल सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. 


द रिंग्स ऑफ पावर 


फेमस सीरीज द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की अगली पेशकश द रिंग्स ऑफ पावर वेब सीरीज भी ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. हॉलीवुड के इस मशहूर शो की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर पहले ही की जा चुकी है.


विक्रांत रोना


साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सुदीप किच्चा की शानदार फिल्म विक्रांत ओटीटी पर 2 सितंबर से उपलब्ध हो चुकी है. बता दें कि थिएटर में इस फिल्म को दर्शकों का का काफी प्यार मिला है. ऐसे में जी5 एप पर अब आप भी सुदीप और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म का मजा ले सकते हैं. 


फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 2


नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का दूसरा सीजन 2 सितंबर से रिलीज किया जा चुका है. इस वेब सीरीज में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीलम कोठारी, महीप कपूर, सीमा खान, और भावना पांडे अहम रोल में मौजूद हैं.


ये भी पढ़ें-


Entertainment News Live: ब्रह्मास्त्र ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, तारक मेहता को इस एक्टर ने किया रिप्लेस


Brahmastra OTT Release: इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी रणबीर-आलिया की फिल्म, जानिए कब और कहां होगी रिलीज