The Traitors: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के शो ‘द ट्रेटर्स’ (The Traitors) का धमाकेदार ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है. शो को खुद करण ही होस्ट करने वाले हैं. ये 12 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. धोखे और चालबाजियों से भरे इस शो में आपको 20 सेलिब्रिटीज हिस्सा लेते नजर आएंगे. हम यहां आपको उनके नाम और शो की थीम के बारे में पूरी डिटेल्स बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं ये शो आप कब और कहां देख पाएंगे.
शो में नजर आएंगे ये 20 सितारे
करण जौहर के इस दिलचस्प शो में 20 सेलिब्रिटीज एक-दूसरे से टक्कर लेते हुए दिखाई देंगे. इसमें जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पुरव झा, रफ़्तार, राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे, अंशुला कपूर, अपूर्वा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज नौरोजी, हर्ष गुर्जराल, जान्नत जुबैर, जान्वी गौर, सूफी मोतीवाला और उर्फी जावेद का नाम शामिल हैं.
क्या होगी शो की थीम?
शो के ट्रेलर में ये सभी सितारे राजस्थान के रॉयल सूर्यगढ़ पैलेस में नजर आएंगे. इस शो में आपको गद्दारी, धोखे और माइंड गेम्स का जबरदस्त पावर प्ले देखने को मिलेगा. शो में कुछ कंटेस्टेंट गद्दार और कुछ मासूम होंगे. ऐसे में खिलाड़ियों को गद्दारों को चुनकर गेम से बाहर करना होगा. इसके साथ ही गेम में सीक्रेट प्लानिंग, इल्ज़ाम और इमोशनल ब्रेकडाउन भी देखने को मिलेगा.
करण जौहर ने शो पर कही ये बात
करण जौहर की मानें तो 12 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाले ‘द ट्रेटर्स’ के हर मोड़ पर दर्शकों को एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. जो आपको पलक झपकाने का भी मौका नहीं देगा. शो का नया एपिसोड हर गुरुवार रात 8 बजे आएगा.
ये भी पढ़ें -