Surveen Chawla On Casting Couch: सुरवीन चावला इन दिनों सीरीज क्रिमिनल जस्टिस 4 के चलते सुर्खियां बटोर रही है. शो में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. इन सबके बीच एक इंटरव्यू में सुरवीन ने इंडस्ट्री के काले सच की पोल खोली है. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस का खुलासा किया है.
डायरेक्टर ने सुरवीन को किस करने की कोशिश की थीद मेल फेमिनिस्ट को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुरवीन चावला ने खुलासा किया कि उन्होंने भी मुंबई में कास्टिंग काउच झेला था. सुरवीन ने बताया कि एक डायरेक्टर ने, यह जानते हुए भी कि वह नई-नई शादीशुदा है, वीरा देसाई रोड पर अपने ऑफिस में एक मीटिंग के बाद उन्हें किस करने की कोशिश की थी. सुरवीन ने बताया, "हमने उसके केबिन में मेरी शादी के बारे में बात की थी. उसने यह भी पूछा कि मेरे पति का हालचाल कैसा है. लेकिन जब मैं जा रही थी, तो वह दरवाजे पर मुझे किस करने के लिए झुका. मुझे उसे धक्का देना पड़ा और मैं शॉक्ड होकर चली गई."
साउथ के डायरेक्टर ने साथ सोने की गंदी डिमांड की थीसुरवीन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसे ही डरा देने वाले कास्टिंग काउच एक्सपीरिंयस का खुलासा किया. सुरवीन ने कहा कि साउथ का एक डायरेक्टर जो अंग्रेजी या हिंदी नहीं बोलता था उसने अपनी अपमानजनक डिमांड को बताने के लिए एक दोस्त का इस्तेमाल किया, कि वह शूटिंग के दौरान उसके साथ सोए. दोस्त ने ट्रांसलेटर के तौर पर काम किया और डायरेक्टर की गंदी डिमांड के बारे में बताया . सारी बात सुनकर सुरवीन हैरान रह गई थीं.
बॉडी शेमिंग पर भी की थी सुरवीन ने बातआरजे सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक और इंटरव्यू में सुरवीन ने ऑडिशन के दौरान बॉडी शेमिंग को लेकर भी बात की थी. उन्होंने बताया कि कैसे महिलाओं को अक्सर जांच से गुजरना पड़ता है जिससे उन्हें अपने सेल्फ वैल्यू पर सवाल उठाने पड़ते हैं. सुरवीन ने कहा था, "ऐसा लगता है कि वे आपको अनसेफ फील कराना अपना काम समझते हैं. आपका वजन, आपकी कमर का साइज़, आपकी छाती का साइज़... हर चीज़ पर सवाल उठाए जाते हैं." उन्होंने कहा, कास्टिंग के क्राइटेरिया अक्सर टैलेंट की बजाय आपकी अपीयरेंस पर ज्यादा फोकस्ड होते हैं.
सुरवीन चावला करियरबता दें कि सुरवीन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में टीवी शो कहीं तो होगा से की थी. वे कसौटी जिंदगी की, काजल और 24 जैसे टीवी शो में भी नजर आईं. इसके बाद साल 2008 में सुरवीन ने कन्नड़ फिल्म परमेशा पानवाला से साउथ फिल्मों में डेब्यू किया था. बाद में एक्ट्रेस हम तुम शबाना, अग्ली, हेट स्टोरी 2, पार्च्ड जैसी बॉलीवुड फिल्म में नजर आईं. उन्होंने शॉर्ट फिल्म छुरी भी की थी.
फिर सुरवीन ने सेक्रेड गेम्स से ओटीटी पर डेब्यू किया. हाल ही में एक्ट्रेस की पंकज त्रिपाठी स्टारर क्रिमिनल जस्टिस 4 रिलीज हुई है. अब सुरवीन जल्द ही राणा दग्गुबाती की राणा नायडू सीजन 2 में नजर आएंगीं. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 13 जून से स्ट्रीम होगी.