The Family Man S3: 'द फैमिली मैन 3' मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड सीरीज है. जिससे हाल ही में एक्टर का लुक जारी किया गया था. अब इसकी का एनाउंसमेंट वीडियो जारी हुआ है. जिसमें एक्टर रिलेशनशिप काउंसलर बने दिखाई दिए. उनके साथ शो में दो नए स्टार्स की भी एंट्री हुई है.

'द फैमिली मैन 3'  का हुआ एलान

'द फैमिली मैन 3'  के मेकर्स ने फैंस को शुक्रवार के दिन एक बड़ा सरप्राइज देते हुए इसकी एनाउंसमेंट वीडियो शेयर की है. ये वीडियो प्राइम वीडियो के यूट्यूब चैनल पर है. वीडियो की शुरुआत साल 2019 में सीरीज के पहले सीजन के साथ होती है. फिर इसमें दूसरे सीजन की झलक दिखाई गई. इसके बाद सीरीज के सीजन 3 का बवाल शुरू होता. 

जयदीप अहलावत का फर्स्ट लुक आया सामने

दरअसल सीरीज का सीजन 3 पहले और दूसरे से एकदम अलग और धमाकेदार होने वाला है. क्योंकि इसमें मनोज बाजपेयी के साथ बेहतरीन एक्टर जयदीप अहलावत और निमरत कौर की भी एंट्री हुई है. जयदीप भी दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. बता दें कि अभी सिर्फ सीरीज की एनाउंसमेंट हुई है. इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि ये इसी साल स्ट्रीम होने वाली है.

जयदीप की एंट्री से फैंस हुए एक्साइटिड

सीरीज के तीसरे सीजन में मनोज बाजपेयी यानि श्रीकांत तिवारी की टक्कर दो नए दुश्मनों से होगी. ये कोई और नहीं बल्कि जयदीप अहलावत और निमरत कौर हैं. मनोज के साथ जयदीप अहलावत की टक्कर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटिड हैं. एक ने वीडियो देख लिखा, 'गजब, बवाल, बेमिसाल.' दूसरे ने लिखा, 'दयदीप अहलावत 'पाताल लो' से 'फैमिली मैन 3' में..' एक ने लिखा कि, ' ये तो हिट है बॉस'. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, 'मैं तो जयदीप के लिए एक्साइटिड हूं..'

ये भी पढ़ें -

रोजाना सिर्फ 5 रुपये खर्च करके, Squid Game, Raid 2 जैसे ब्लॉकबस्टर शोज देखें, वो भी पूरे महीने