Squid Game Season 4: कोरियन सीरीज स्क्विड गेम के फैंस के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि इसका तीसरा सीजन 27 जून को नेटफ्लिक्स पर आ चुका है. सीरीज में वैसी ही मिस्ट्री, थ्रिलर, थोड़ी सी कॉमेडी और बहुत सारा एंटरटेनमेंट मिलने वाला है. इस शो में फिर से खतरनाक और जानलेवा गेम देखने को मिले हैं लेकिन ट्विस्ट के साथ. अब वो ट्विस्ट कौन से हैं ये तो आपको इसे देखने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस सीजन के आते ही एक बड़ा सवाल हर दर्शक के मन में उठ रहा है.

Squid Game Season 4 Update   

वो सवाल ये है कि क्या इस सीरीज का अगला सीजन यानी स्क्विड गेम सीजन 4 आएगा और क्या इस पर कोई अपडेट है? तो इस सवाल का जवाब इस सीरीज के आखिरी एपिसोड को देखने के बाद आप भी पा सकते हैं. खैर फिलहाल हम आपको बता देते हैं कि इस पर क्या अपडेट है.

Squid Game Season 3 Review

दरअसल एबीपी न्यूज के रिव्यू के मुताबिक जिस तरह से शो को खत्म किया गया है उसे देखकर लग रहा है कि ये सीजन इस शो का फिनाले हो सकता है और अब इसका नया सीजन नहीं आएगा. लेकिन मायूस होने की जरूरत नहीं  है क्योंकि एक और खास पॉइंट है जो आपको जानना चाहिए.

Squid Game Season 3 Ending

दरअसल जिस तरह से इसे खत्म किया गया है उसमें भविष्य की संभावनाएं भी दिखती हैं. इसलिए अगर इसका अगला सीजन फिर से आ जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि एंटरटेनमेंट की दुनिया में तो ऐसा होता ही रहता है.

Creator Dong-hyuk ने क्या कहा

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान शो के क्रिएटर डॉन्ग ह्युक ने भी कहा था, 'सीजन 3 देखने के बाद कुछ लोगों को लगेगा कि सीजन 4 के लिए संभावना है, तो वहीं कुछ को लगेगा कि अब इसके अगले सीजन की कोई जरूरत नहीं है.' हालांकि, उन्होंने ये भी क्लियर किया कि फिलहाल यही सीजन फाइनल है और आगे कोई सीजन नहीं आएगा.

ये भी पढ़ें -

कभी निभाया साइड रोल, फिर एक्टिंग के दम पर बना टीवी का सुपरस्टार, नेटवर्थ में बड़े स्टार्स को मात देते हैं विवियन