Netflix Plans: साउथ कोरियन थ्रिलर ड्रामा सीरीज स्किवड गेम का तीसरा सीजन आखिरकार दर्शकों के बीच आ चुका है. पहले दोनों सीजन्स की बंपर कामयाबी ने तीसरे सीजन को और ज्यादा खास बना दिया था. अब नेटफ्लिक्स ने भी इसे लेकर एक स्पेशल प्लान अपने व्यूअर्स के लिए लॉन्च किया है. नेटफ्लिक्स ने पांच रूपये प्रतिदिन की स्कीम के जरिए स्बस्क्राइबर्स को तोहफा दिया है. एक दिन के लिए पांच रुपये खर्च करके आप सिर्फ स्किवड गेम ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर बाकी ब्लॉकबस्टर कंटेंट भी देख सकते हैं.
मोबाइल यूजर्स के लिए नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता प्लान (Netflix plan for mobile users)
नेटफ्लिक्स पर मौजूद फिल्में और सीरीज को सिर्फ मोबाइल पर देखने के लिए आपको एक महीने का सब्सक्रीप्शन लेना होगा. नेटफ्लिक्स का मोबाइल प्लान 149 रुपये का है. अगर 30 दिनों में इसे डिवाइड करें तो ये सिर्फ पांच रुपये होंगे. तो बस इतनी सी रकम खर्च करके आप हर रोज इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत सारी हिट सीरीज और ब्लॉकबस्टर फिल्में देख सकते हैं. ये मोबाइल प्लान सिर्फ एक ही यूजर कर सकता है. अगर आपको दो मोबाइल फोन में लॉगिन करना है तो आप नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान ले सकते हैं जो 199 रुपये का है.
नेटफ्लिक्स पर मौजूद हिट सीरीज- सभी सीरीज का हिंदी जब आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं
स्क्विड गेम्स सीजन 3 (Squid Game Season 3)
मनी हाइस्ट (Money Heist)
वेडनेसडे (Wednesday)
ब्रिजर्टन (Bridgerton All Season)
विचर (The Witcher)
नेटफ्लिक्स पर मौजूद सुपरहिट फिल्में
रेड 2 (Raid 2)
जाट (Jaat)
कल्कि 2898 AD (Kalki 2898 AD)
एनिमल (Animal )
डार्लिंग्स (Darlings)
पीके (PK)
ये भी पढ़ें -
करियर में देखा स्ट्रगल, आज हैं टीवी की टॉप हीरोइन, मुस्लिम एक्टर को कर रहीं डेट, पहचाना?