शाहरुख खान के बेटे आर्यन बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. वो एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर बनकर इंडस्ट्री में एंट्री कर रहे हैं. आर्यन एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं जिसका नाम द बैड्स ऑफ बॉलीवुड है. इस सीरीज को 20 अगस्त को लॉन्च किया गया है और इस लॉन्च पर आर्यन के साथ उनकी फैमिली भी मौजूद थी. शाहरुख खान के हाथ में फ्रैक्टचर था फिर भी खूब मजे से वो शो को लॉन्च करते नजर आए. शाहरुख से ज्यादा मीडिया का ध्यान आर्यन पर था. वो उनके बोलने का इंतजार कर रही थी. जैसे ही आर्यन ने मीडिया से बात की तो सबका दिल जीत लिया.
आर्यन खान बिल्कुल अपने पापा की कॉपी लगते हैं. आवाज से लेकर बात करने का तरीका और ह्यूमर भी उनका पापा पर ही गया है. मीडिया से बात करते टाइम आर्यन बहुत ज्यादा नर्वस थे. इतने की वो स्पीच की पर्ची बनाकर लाए थे.
पर्ची और टॉर्च लेकर आए आर्यनमीडिया से बात करते हुए आर्यन ने कहा- 'आज मैं बहुत नर्वस हूं क्योंकि आज पहली बार मैं आप सभी के सामने आया हूं और इसीलिए मैं 2 दिन और 3 रातों से ये स्पीच बार-बार लगातार प्रैक्टिस कर रहा हूं. मै इतना नर्वस हूं कि मैंने टैलीप्रॉम्टर तक लगवाया है. अगर गलती से यहां की बिजली चली जाए तो मैं जेब में पर्ची और टॉर्च भी लेकर आया हूं और तब भी मुझसे कोई मिसटेक हो जाए तो पापा हैं ना. इस सबके बाद भी मुझसे गलती हो जाए तो मुझे माफ कर दीजिएगा क्योंकि ये मेरा फर्स्ट टाइम है.' आर्यन स्पीच के दौरान अपने अंदाज से सभी को इंप्रेस करते नजर आए.
आर्यन के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. एक फैन ने लिखा-वॉइस भी सेम है भाई. दूसरे ने लिखा- कॉपी पेस्ट है. एक ने लिखा- जैसे पापा वैसे बेटा. एकदम सेम.
ये भी पढ़ें: 'नेशनल अवॉर्ड उठाने के लिए एक हाथ ही काफी है', The Bads Of Bollywood के लॉन्च पर बोले शाहरूख खान