बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं. आज उनकी पहली सीरीज को लॉन्च किया गया और इस इवेंट की शुरुआत शाहरुख खान ने की. इस दौरान सुपरस्टार का हाथ फ्रैक्टचर नजर आया जिसे लेकर खुद उन्होंने बताया कि उनकी मेजर सर्जरी हुई है. शाहरुख ने ये भी बताया कि वो कब तक पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के लॉन्च इवेंट में शाहरुख खान ब्लैक ब्लेजर पैंट पहने काफी हैंडसम दिख रहे थे. इस दौरान उनके दाएं हाथ में प्लास्टर लगा दिखा. इसे लेकर शाहरुख खान ने कहा- इससे पहले आप लोग पूछे, मैं खुद बता देता हूं कि मेरे हाथ को क्या हुआ. मुझे चोट लग गई, छोटी सी सर्जरी हुई, छोटी तो नहीं थी, थोड़ी सी बड़ी सर्जरी थी. एक-दो महीना लगेगा मुझे रिकवर करने के लिए. लेकिन नेशनल अवॉर्ड उठाने लिए मेरा एक हाथ ही काफी है.
'मोना जैसी कोई नहीं'- शाहरुख खानइसके बाद शाहरुख खान ने एक-एक करके द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के स्टार कास्ट से इंट्रोड्यूस कराया. इस दौरान मोना सिंह को लेकर उन्होंने कहा- 'मोना पहले मैं तुम्हें एक बात बता दूं, मैं बहुत सालों से कहता आ रहा हूं कि मेरा फेवरेट शो था जस्सी जैसी कोई नहीं, उसमें मेरी फेवरेट थी मोना और आज भी मुझे लगता है कि मोना जैसी कोई नहीं. लेकिन एक शिकायत है कि इतनी छोटी-सी उम्र में भी तुम मम्मी का रोल क्यों करती हो?'
शाहरुख खान ने इस दौरान द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की लीड एक्ट्रेस सहर बंबा के साथ जमकर डांस भी किया. सहर इवेंट में व्हाइट ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने नजर आईं. मैचिंग जूलरी और खुले बालों में वो काफी ग्लैमरस दिख रही थीं.
स्टेज पर नर्वस दिखे आर्यन खानआर्यन खान भी मस्खरी के मामले में अपने पिता शाहरुख खान से पीछे नहीं हैं. स्टेज पर आर्यन ने पहले कहा- 'मैं बहुत नर्वस हूं क्योंकि आज मैं पहली बार आप सबके सामने स्टेज पर आया हूं. और इसीलिए दो दिन और तीन रातों से मैं बार-बार लगातार स्पीच प्रैक्टिस कर रहा था.'
इसके बाद आर्यन मजाकिया अंदाज में कहते हैं- 'मैं इतना नर्वस था कि मैंने स्पीच टेलीप्रॉम्प्टर पर भी लिखवा ली और अगर बिजली चली जाए तो इसीलिए कागज पर भी लिखकर ले आया टॉर्च के साथ. अगर तब भी मुझसे गलती हो जाए तो पापा है ना. इस सबके बाद भी मुझसे गलती हो जाए तो मुझे माफ कर देना क्योंकि ये मेरा फर्स्ट टाइम है.'