Kunal Kamra Video Copyright Claim: कुणाल कामरा ने एक ट्वीट कर बताया है कि उनके वीडियो 'नया भारत' पर टी-सीरीज ने कॉपीराइट क्लेम किया है. उन्होंंने इस ट्वीट में म्यूजिक कंपनी पर भड़कते हुए लिखा है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया है जो कानूनी रूप से गलत हो.
बता दें कि टी-सीरीज के यूट्यूब पर रिपोर्ट किए जाने के बाद यूट्यूब ने कामरा के 45 मिनट के वीडियो की विजिबिलिटी और मोनोटाइजेशन ब्लॉक कर दिया है. कुणाल कामरा ने इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
यहां देखें पोस्ट
कुणाल कामरा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने लिखा है- 'हैलो टी-सीरीज, कठपुतली बनना बंद करो. पैरोडी और सटायर कानूनी तौर पर उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं. मैंने न तो गाने के बोल इस्तेमाल किए हैं और न ही गाने का ओरिजिनल इंस्ट्रूमेंटल यूज किया है.'
कामरा ने आगे लोगों से कहा कि - ''इंडिया में मोनोपोली किसी माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया इसे हटाए जाने से पहले इस वीडियो को देख लें या फिर डाउनलोड कर लें .''
कामरा ने इस ट्वीट में टी-सीरीज को टैग करते हुए ये भी बताया है कि वो फिलहाल तमिलनाडु में रहते हैं.
कुणाल कामरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऊपर तंज करते हुए 'हवा हवाई' गाने की धुन पर एक पोयम गाई थी. बता दें कि मिस्टर इंडिया फिल्म में श्रीदेवी पर फिल्माए गए इस गाने पर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज का अधिकार है.
टी-सीरीज का जवाबअब इस मामले में टी-सीरीज के स्पोक्स पर्सन की ओर से जवाब आया है. जवाब में कहा गया है, ''कुणाल कामरा ने गाने में इस्तेमाल किए गए म्यूजिकल वर्क के यूज के लिए कोई ऑथराइजेशन या अप्रूवल नहीं लिया है. इसलिए कंपोजीशन राइट्स के उल्लंघन के लिए इस कंटेंट को ब्लॉक किया जाता है.''
बढ़ी कुणाल कामरा की परेशानीरविवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अप्रत्यक्ष रूप से एक पोयम वायरल होने के बाद उस होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की गई, जहां इसे शूट किया गया था. जहां अब इस वीडियो पर यूट्यूब में एक्शन हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में दो एफआईआर भी दर्ज की गई हैं. मुंबई पुलिस ने उन्हें पेश होने के लिए दूसरा समन भी भेज दिया है. बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर 'गद्दार' वाली टिप्पणी के बाद शिवसेना के कार्यकर्ता भड़के हुए हैं.
और पढ़ें: 'सिकंदर' के तूफान के पहले बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' की आंधी, शाहरुख के क्लब में विक्की कौशल की एंट्री