13 साल का बच्चा अपने साथ स्कूल में पढ़ने वाली क्लासमेट का मर्डर कर देता है, लेकिन क्यों? ऐसे क्या हालात थे? ऐसे ही सवाल मन में उठते हैं जब आप नेटफ्लिक्स की सीरीज 'एडोलसेंस' (Adolescence) देखते हैं. चार एपिसोड में बनी ये सीरीज इन दिनों वर्ल्ड में चर्चा का विषय बन चुकी है. इस सीरीज में किसी फैसले पर नहीं पहुंचती और ऑडियंस पर सवाल छोड़ जाती है. देखने वाले के मन में सवाल यही उठता है कि क्या इसका दूसरा पार्ट आने वाला है? आज आपको बताते हैं कि इसे लेकर मेकर्स का क्या कहना है.

'एडोलसेंस' के राइटर जैक थॉर्न (Jack Thorne) ने पार्ट 2 को लेकर जो कहा है उससे आप निराश हो सकते हैं. दरअसल, जैक थॉर्न का कहना है कि वो 'एडोलसेंस' का दूसरा पार्ट नहीं बनाना चाहते. उनसे सवाल पूछा गया था कि क्या सेकेंड सीजन में वो केटी की कहानी को आगे बढ़ाने वाले हैं. इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि केटी की स्टोरी को आगे बताने कि लिए हम लोग सही च्वाइस हैं. मुझे लगता है कि और भी मेकर्स हैं जो केटी या फिर केटी जैसी लड़कियों की कहानी को बता सकते हैं. ऐसे और भी शो बनाए जा सकते हैं.'

'एडोलसेंस' सीजन 2 नहीं बनाने के पीछे उन्होंने दो वजहें बताई हैं. 

  • आईटीवी के This morning शो में थॉर्न ने कहा, 'हमारा टारगेट था कि हम जेमी की कहानी को पूरी तरह से बता सकें और हमने किया. अब शायद केटी की कहानी को आगे बढ़ाएं तो ये कमजोर लग सकती है.'
  • दूसरी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, 'दूसरा पार्ट नहीं आएगा, इसकी वजह ये है कि जेमी की कहानी अब खत्म हो गई है. मुझे नहीं लगता कि जेमी को हम और कहीं ले जा सकते हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि दूसरी सीरीज होगी. 

ये सीरीज अपने कैमरा वर्क को लेकर भी चर्चा में है. हर एपिसोड एक सिंगल शॉट में फिल्माया गया है. थॉर्न ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा कि वो और भी कहानियों को ऐसे फिल्माने में दिलचस्पी रखते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं वन-शॉट फॉर्मेट में आगे भी काम करना चाहता हूं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि 'एडोलसेंस' की दूसरी सीरीज हम करने वाले हैं.'

सीरीज के को-प्रोड्यूसर और एक्टर स्टीफन ग्राहम ने भी कह दिया है कि अगले पार्ट की कोई गुंजाइश नहीं. टुडम से उन्होंने कहा, "इस सीरीज के जरिए हमारा टारगेट ये पूछना था कि आखिर आजकल हमारे यंग जेनरेशन के साथ क्या हो रहा है. उन्हें अपने दोस्तों, इंटरनेट, और सोशल मीडिया से क्या दबाव झेलने पड़ते हैं? उन्होंने कहा कि ऐसी अलग-अलग और भी कहानियां दिखाई जा सकती हैं. 

'एडोलसेंस' की कहानी

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही मिनी सीरीज 'एडोलेसेंस' में 13 साल के लड़के जेमी मिलर की कहानी दिखाई गई है. पुलिस उसे मर्डर के आरोप में अरेस्ट कर लेती है. इसके बाद जेमी की फैमिली, पुलिस, एक मनोवैज्ञानिक ये समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर जेमी ने ऐसा क्यों किया. 

'एडोलसेंस' एक ब्रिटिश क्राइम ड्रामा सीरीज है. ये 13 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. 26 मार्च को खबर लिखे जाने तक इस सीरीज को 66.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. tudum ने ये आंकड़ें जारी करते हुए बताया है कि दो हफ्तों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन चुकी है.