Chhaava Box Office Collection Day 41: बॉक्स ऑफिस पर नया तूफान आने में अभी 4 दिन बाकी हैं. 30 मार्च को सलमान खान की सिकंदर आने के बाद फिर से तबाही होगी. इस बीच विक्की कौशल की छावा, जो पिछले डेढ़ महीने से तूफान उठा रही है उसकी कमाई की आंधी अभी भी कम नहीं हुई है.
फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और करोड़ों में मेकर्स को बनाकर दे रही है. फिल्म को रिलीज हुए आज 41 दिन पूरे हो चुके हैं और आज की कमाई से जुड़ा शुरुआती कलेक्शन भी सामने आ चुका है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कमाई से जुड़े ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, छावा ने 5 हफ्तों में धाकड़ कमाई करते हुए हिंदी से 571.40 करोड़ रुपये और तेलुगु से 2 हफ्तों में 14.41 करोड़ रुपये कमाए थे. कुल मिलाकर 35 दिनों में फिल्म ने मेकर्स की झोली में 585.81 करोड़ रुपये डाल दिए.
इसके बाद सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने दोनों भाषाओं में मिलाकर 36वें, 37वें और 38वें दिन 2.1 करोड़, 3.65 करोड़ और 4.65 करोड़ कमाए. 39वें और 40वें दिन ये कमाई 1.6 करोड़ और 1.32 करोड़ रही. यानी फिल्म ने 40 दिनों में 599.13 करोड़ कमाए.
आज छावा ने 11:15 बजे तक 1.40 करोड़ कमाते हुए कुल 600.53 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर लिया है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ कमाने वाली दूसरी फिल्म बनी छावा
छावा न सिर्फ भारतीय सिनेमा की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है बल्कि स्त्री 2 के लाइफटाइम कलेक्शन 597.99 करोड़ रुपये के बिजनेस को पीछे करते हुए जवान (640.25 करोड़ रुपये) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. इसके अलावा, आज एक रिकॉर्ड फिल्म के नाम और जुड़ गया है कि ये 600 करोड़ी दूसरी बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है.
छावा के बारे में
130 करोड़ के बजट में बनी छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. एआर रहमान के म्यूजिक से सजी फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार तो उनकी पत्नी का किरदार सिकंदर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने निभाया है. फिल्म में विक्की कौशल, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और डायना पेंटी भी अहम भूमिकाओं में हैं.
और पढ़ें: 'चेहरा पीला, खून की उल्टियां हुईं', प्रतीक के जन्म के 15 दिन बाद हो गई थी स्मिता पाटिल की मौत