Indian Police Force: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. रोहित शेट्टी की इस सीरीज में एक्ट्रेस एक कॉप का किरदार निभा रही हैं. इन किरदार में शिल्पा को काफी पसंद किया जा रहा है. इस बीच डायरेक्टर रोहित शेट्टी शिल्पा के किरदार को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. 


मेल एक्टर के लिए लिखा गया था शिल्पा शेट्टी का रोल
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने शिल्पा शेट्टी की कास्टिंग को लेकर बात की है. इस दौरान उन्होंने ये भी रिवील किया की असल में शिल्पा वाला रोल एक मेल एक्टर के लिए लिखा गया था. रोहित ने बताया कि- मैंने शिल्पा को शूटिंग शुरू होने से बस 1 महीने पहले इस रोल के लिए फोन किया था. उस समय वो अपनी फिल्म सुखी के लिए चंडीगढ़ में शूट कर रही थीं. पहले ये किरदार एक मेल एक्टर के लिए लिखा गया था, लेकिन मैंने सोचा कि क्यों ने सीरीज में एक फीमेल लीड को भी लेना चाहिए. इसलिए मैंने सीधा शिल्पा को कॉल लगा दिया. 


रोहित ने आगे बताया कि- "सुखी के अलावा शिल्पा अपनी रिएलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के लिए भी शूट कर रही थी. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने शो के लिए हां किया और शो के लिए शूट किया. रोहित ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि- इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग के दौरान शिल्पा के पैर में चोट भी लग गई थी". 

रोहित शेट्टी ने की शिल्पा शेट्टी की तारीफ
आगे जब रोहित से पूछा गया कि उनके दिमाग में शिल्पा का नाम कैसे और क्यूं आया तो. इसके जवाब डायरेक्टर ने कहा कि इंडस्ट्री में सिर्फ 2 ही एक्ट्रेस ऐसी हों जो कॉप का किरदार निभा सकती हैं और उनमें से एक शिल्पा हैं. 

इस दिन स्ट्रीम होगी इंडियन पुलिस फोर्स

बता दें कि, इंडियन पुलिस फोर्स में शिल्पा शेट्टी एक सीनियर कॉप के किरदार में हैं. उनके साथ ही इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी लीड रोल निभा रहे हैं. ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 19 जनवरी को स्ट्रीम होगी.

यह भी पढ़ें: Ira-Nupur Wedding: आयरा खान ने लगाई पिया नुपुर शिखरे के नाम की मेहंदी, सामने आई सेरेमनी की पहली तस्वीर