Heeramandi: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. हाल ही में फिल्ममेकर ने पूरी टीम के साथ सक्सेस पार्टी एंजॉय की. सोशल मीडिया पर इसके फोटोज और वीडियोज वायरल हैं. इस सीरीज में  बॉलीवुड और टीवी की कई एक्ट्रेसेस नजर आईं. इन्हीं में से एक संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल भी हैं.  शर्मिन ने शो में आलमजेब का रोल निभाया है. 


इस रोल की वजह से शर्मिन को काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी. दरअसल, लोगों का कहना है कि पूरी सीरीज में शर्मिन एक्सप्रेशनलेस थीं. अब शर्मिन ने बताया कि आखिर उन्हें ये रोल कैसे मिला.


'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए एपिसोड में हीरामंडी की कास्ट नजर आई. एक्ट्रेस मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल. 


शर्मिन को हीरामंडी के लिए देना पड़ा ऑडिशन


शो में कपिल शर्मिन को इंट्रोड्यूस करते हुए कहते हैं कि संजय लीला भंसाली इनके मामा हैं. इन्होंने संजय लीला भंसाली को पहले असिस्ट भी किया है और अब इस सीरीज में हीरोइन बनी हैं. कपिल फिर शर्मिन से पूछते हैं- क्या उन्होंने आपका सच में ऑडिशन लिया था या आपने उनको मामू बनाया?


इसके जवाब में शर्मिन कहती हैं- मैंने एक साल तक ऑडिशन दिया. इसलिए टेक्निकली मैंने एक साल तक कुछ ऐहसान किए. कपिल फिर उनसे पूछते हैं सच में आपको ऑडिशन देना पड़ा? तो शर्मिन कहती हैं- हां एक साल में 16 बार. 






इसके अलावा शर्मिन ने बताया कि संजय लीला भंसाली कितने री-टेक लेते हैं. शर्मिन ने कहा- एक दिन उन्हें एक क्लोजअप शॉट में एक ड्रेस से निकलता हुआ धागा दिखा. इसके बाद उन्होंने शॉट कट किया और फिर से टेक लिया.


बता दें कि सीरीज में शर्मिन लीड रोल आलजेब में हैं. वो शो में मल्लिकाजान की बेटी के किरदार में हैं, जिसे मल्लिकाजान अगली हुजूर बनाना चाहती हैं. वहीं आलजेब किसी के प्यार में पड़ जाती हैं और कहानी में कई ट्विस्ट आ जाते हैं.


ये भी पढ़ें- कभी सड़कों पर भीख मांगने पर मजबूर था ये स्टार, फिर ऐसी पलटी किस्मत, टैलेंट के आगे बॉलीवुड ने झुकाया सिर, जानें कौन थे वो